मकड़ाई एक्सप्रेस खरगोन। छोटे से विवाद में किसान पर जानलेवा हमला करने वाले 5 अपराधियों पुलिस ने कार्यवाही कर 12 घंटो में गिरफतार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी नशा करने आदी है।ये खुद को अपराध की दुनिया में फेमस होने की चाह रखने के कारण इस प्रकार की घटनाओ को अंजाम देते थे।
किसान को मामूली विवाद में चाकू मारकर फरार होने वाली गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने 12 घंटे में गैंग के मुख्य आरोपित के इंटरनेट मीडिया पर अवैध चाकुओं के साथ फोटो और वीडियो भी पुलिस के हाथ लगे हैं। एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला के अनुसार आठ जून को ग्राम देवली रोड पर शाम के समय पीड़ित दशरथ पुत्र गंगाराम पटेल अपने खेत पर काम कर रहा था।
पांचों बदमाश शराब पिए हुए थे
खेत के पास रोड पर दशरथ का लड़का भी था जिससे पांच अज्ञात बदमाशों ने गलीगलौच कर मारपीट की। लड़के ने अपने पिता को आवाज लगाकर बचाने के लिए बुलाया। पीड़ित दशरथ दौड़कर अपने लड़के के पास पहुंचा व पांचों बदमाशों को समझाया लेकिन पांचों बहुत ज्यादा शराब पिए हुए थे। मारपीट के दौरान एक ने दशरथ के गले मे चाकू मार दिया जो उसके गले में ही फंसा रह गया। उसके बाद पांचों अज्ञात बदमाश पैदल ही वहा से भाग गए|