ब्रेकिंग
हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया

MP Big News : शादीशुदा महिला से प्रेम की सजा, युवक को पेड़ से बांधा जूतो की माला पहनाई, पेशाब पिलाई

उज्जैन। शादी शुदा महिला से प्रेम करना एक युवक को बहुत महंगा पड़ा। महिला के ससुराल वालों ने दोनो को राजस्थान से पकड़ा गांव लाए । जहां पर युवक को पेड़ से बांधकर उसको जूते चप्पल की माला पहनाते हुए मारपीट की गई। समाज के ही लोगो ने उसकी आधी मूंछ काटी सिर पर उस्तरा फेरा।  इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना उज्जैन जिले कि है। जिस महिला से प्रेम प्रसंग था उसी महिला से चप्पल से पिटवाया और लोगो ने युवक को पेशाब पिलायी।

घटना बंजारा समाज की है जहां लोग इस तरह की सजा देकर खुद को शाबासी दे रहे है।बताया जा रहा है कि युवक और महिला दोनो के साथ मारपीट की गई है।

मामला जिले के भील खेड़ा गांव का है। जहां बंजारा समाज की शादी शुदा महिला और गांव के युवक का आपसी प्रेम प्रसंग था। जिन्हे बाद में राजस्थान से पकड़कर ससुराल के लोग गांव लाए थे।
इस घटना का किसी के द्वारा विडियों बनाकर डाला गया। जिसकी समाजिक वॉट्सएप  ग्रुपो में विरोध हो रहा हैं। अगर अपराध था तो उसकी इतनी घृणास्पद सजा नही दी जानी चाहिए। सोशल मीडिया  ग्रुप  में लोग इस घटना की निंदा कर रहे है। इधर समाज के पढे़ लिखे लोगो ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।

ऐसी सजा देने का हक किसी को नही है प्रेम प्रसंग का मामला था तो ऐसी सजा देने की अनुमति कानून नही देता है मामले की जानकारी लेेने के बाद पुलिस एवं कलेक्टर को शिकायत की जायेगी ।

- Install Android App -

आर सागर कछावा समाजिक कार्यकर्ता बंजारा समाज

एक दो दिन में पंचायत बैठेगी और इस बारे में चर्चा कर आगे की नीति तय की जायेगी ऐसे अपराध रुक जाए। .
जेल सिंह कछावा,सरपंच, भीलखेड़ा

 

अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। वारदात किस स्थल पर हुई, इसकी जानकारी ली जाएगी।

नितेश भार्गव, एडिशनल एसपी, उज्जैन ग्रामीण