ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

MP Big News : शादीशुदा महिला से प्रेम की सजा, युवक को पेड़ से बांधा जूतो की माला पहनाई, पेशाब पिलाई

उज्जैन। शादी शुदा महिला से प्रेम करना एक युवक को बहुत महंगा पड़ा। महिला के ससुराल वालों ने दोनो को राजस्थान से पकड़ा गांव लाए । जहां पर युवक को पेड़ से बांधकर उसको जूते चप्पल की माला पहनाते हुए मारपीट की गई। समाज के ही लोगो ने उसकी आधी मूंछ काटी सिर पर उस्तरा फेरा।  इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना उज्जैन जिले कि है। जिस महिला से प्रेम प्रसंग था उसी महिला से चप्पल से पिटवाया और लोगो ने युवक को पेशाब पिलायी।

घटना बंजारा समाज की है जहां लोग इस तरह की सजा देकर खुद को शाबासी दे रहे है।बताया जा रहा है कि युवक और महिला दोनो के साथ मारपीट की गई है।

मामला जिले के भील खेड़ा गांव का है। जहां बंजारा समाज की शादी शुदा महिला और गांव के युवक का आपसी प्रेम प्रसंग था। जिन्हे बाद में राजस्थान से पकड़कर ससुराल के लोग गांव लाए थे।
इस घटना का किसी के द्वारा विडियों बनाकर डाला गया। जिसकी समाजिक वॉट्सएप  ग्रुपो में विरोध हो रहा हैं। अगर अपराध था तो उसकी इतनी घृणास्पद सजा नही दी जानी चाहिए। सोशल मीडिया  ग्रुप  में लोग इस घटना की निंदा कर रहे है। इधर समाज के पढे़ लिखे लोगो ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।

ऐसी सजा देने का हक किसी को नही है प्रेम प्रसंग का मामला था तो ऐसी सजा देने की अनुमति कानून नही देता है मामले की जानकारी लेेने के बाद पुलिस एवं कलेक्टर को शिकायत की जायेगी ।

- Install Android App -

आर सागर कछावा समाजिक कार्यकर्ता बंजारा समाज

एक दो दिन में पंचायत बैठेगी और इस बारे में चर्चा कर आगे की नीति तय की जायेगी ऐसे अपराध रुक जाए। .
जेल सिंह कछावा,सरपंच, भीलखेड़ा

 

अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। वारदात किस स्थल पर हुई, इसकी जानकारी ली जाएगी।

नितेश भार्गव, एडिशनल एसपी, उज्जैन ग्रामीण