ब्रेकिंग
सिहोर जिले में वन माफिया बेखौफ अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही अवैध सागौन कटाई और परिवहन. पिकअप वाहन... लव जिहाद की महिला सब इंस्पेक्टर भी ही शिकार, इश्तिहाक ने खुद को अमन बताकर महिला एस आई से दोस्ती की पत्रकारों की अधिमान्यता पर सीधी कार्रवाई अब नहीं होगी संभव:  एफआईआर के आधार पर अधिमान्यता रद्द करने... हरदा: आदर्श यदुवंशी समाज के 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, कार्यकम में बची हुई एक ट्राली पूरी खेत में... आम तोड़ने पर प्रबंधक ने छात्र को डंडे से पीटा, वैदिक विद्यापीठ ने प्रबंधक व्यास को निलंबित किया: SP ... हरदा: श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर गौरव सम्मान समारोह आज 4 मई को, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में... हास्य रस के कवि शिरीष अग्रवाल को PHD की उपाधि  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे विधायक अर्चना चिटनिस ने पंचायत भवन लगाया झाडू पोंछा:  पंचायत भवन में गन्दगी को देख हुई नाराज एक ऐसी जगह जहाँ चाय, कॉफी, और जेंडर न्याय साथ चलते हैं - राकेश यादव की कलम से 

MP BIG NEWS: अंधे कत्ल का इटारसी पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने हत्या के दो आरोपियो को पकड़ा!

के के यदुवंशी इटारसी। इटारसी पुलिस द्वारा हत्या के आरोपियो को घटना के 36 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी गौरव से बुंदेला ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 18 अगस्त को थाना इटारसी मे सुचनाकर्ता अखिलेश पाल पिता सरवन पाल निवासी बैंक कालोनी इटारसी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।कि दिनांक 18 अगस्त के रात करीब 09/00 बजे उसके दोस्त ने बताया कि उसके चचेरे भाई किशन पाल घायल अवस्था मे खून से लथपथ नालंदा स्कुल के पास न्यास कालोनी इटारसी के खाली प्लाट मे पडा होकर तडप रहा है।

फरियादी अखिलेश पाल तत्काल मौके पर पहुंचा जिसे घायल किशन पाल ने बताया कि उसे मोहल्ले के यश साहु और मोनु सराठे ने, यश साहु की गर्लफ्रेंड की बात को लड़की के घर बता देने की बात को लेकर हुये विवाद पर से यश साहु व मोनु सराठे ने पास पड़ी बियर की खाली बोतल को फोड़कर उसकी गर्दन मे मारा और लहुलुहान हालत मे तड़पता छोड़कर मौके से भाग गये। घायल को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना इटारसी मे आरोपी यश साहु व मोनु सराठे के विरुध्द अपराध क्रमांक 538/2024 धारा 103,3 (5) बीएनएस का पंजीबंध्द कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार होकर बार बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे,।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियो की गिरफ्तारी पर अलग अलग पुलिस टीम बनाकर आरोपियो की तलाश में पुलिस टीमे अलग अलग जगह दबिश दे रही थी। 20/08/2024 को विश्वनीय मुखबिर से सुचना मिली कि दोनो आरोपी बाहर भागने की फिराक मे रेल्वे आउटर पर मालगोदाम के पास छिपे है सुचना पर थाने से टीम रवाना होकर मालगोदाम आउटर के पास पहुंची जहाँ दो संदिग्ध दिखाई दिये जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकडा तथा पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ की गयी जिन्होने उक्त घटना करना स्वीकार किया।

- Install Android App -

, आरोपियो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बियर की बोतल का धारदार नुकीला टुकडा तथा घटना के समय पहने हुये खुन से सने हुये कपडे घटना स्थल के पास से जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है ।

नाम आरोपी-01- मोनु पिता सुरेश सराठे उम्र 28 साल निवासी सरदार मोहल्ला बैंक कालोनी इटारसी।

02- यश उर्फ यश्शु पिता राजकुमार साहूं उम्र 19 साल निवासी सरदार मोहल्ला बैंक कालोनी इटारसी जप्तसुदा वस्तु – घटना में प्रयुक्त बियर की बोतल का धारदार नुकीला टुकडा तथा घटना के समय पहने हुये खुन से सने हुये कपडे।

महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक गौरवसिंह बुंदेला, उनि राधेश्यामे पंवार, उनि राहुल पटेल, सउनि रामराव उईके, सउनि संजय रघुवंशी, प्रआर भागवेन्द्र, प्रआर भुपेश मिश्रा, प्रआर, अशोक चौहान, प्रआर, हेमंत तिवारी, प्रआर आबरार खान, प्रआर. पुष्पेन्द्रसिह भदौरिया, आरक्षक हरीश डिगरशे, राहुल उघडे, अविनाशी हारोडे, गजेन्द्र डडोरे, आकाश बारस्कर, विरेन्द्र पंवार, कृष्णा राजौनिया, आनंद कुशवाह, रामप्रकाश धुर्वे, गुलशन सोनी, प्रआर. नर्मदाप्रसाद व साइबर सेल आरक्षक अभिषेक नरवरिया की विशेष सराहनीय अहम भूमिका रही।