ब्रेकिंग
हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल  प्रदेश में ‘‘स्कूल चलें हम अभियान’’ आज से शाला प्रवेशोत्सव के दौरान स्कूलों में बाल सभा, विशेष भोज व...

MP BIG News: शासकीय चना चोरी का मामला: तीन दिन बाद भी नहीं हो पाई जांच पूरी , शहर में गोलमाल है भाई है की चर्चा जोरों पर

के के यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा।तहसील में शनिवार रात मीरा वेयर हाउस से शासकीय चने की चोरी के मामले में तीन दिन बीत चुके है, परन्तु अभी तक जांच नहीं हो पाई है। चना चोरी के मामले के लिए कलेक्टर नर्मदापुरम ने जिला स्तरीय टीम का गठन किया था जिसमे डीएसओ ज्योति जैन, उपसंचालक कृषि जे. आर. हेडाऊ, डीएमओ देवेन्द्र यादव, वेयर हाउस जिला प्रबंधक नगीन वर्मा को रखा गया है। जिन्होंने रविवार को देर रात तक वेयर हाउस में जांच की। जिसकी जांच रिपोर्ट कलेक्टर नर्मदापुरम को सौंपा जाना था परन्तु अब तक जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है।

वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के जिला प्रबंधक नगीन वर्मा ने बताया की कलेक्टर नर्मदापुरम के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था। टीम ने जांच रिपोर्ट तैयार की है, जिसे कलेक्टर नर्मदापुरम को सौंपा जाएगा। सोमवार को टीएल की बैठक होने के चलते आगे की कार्रवाई नहीं की जा सकी। साथ ही मंगलवार को जनसुनवाई होने के चलते कार्रवाई नहीं हो पाई है।

आपको बता दें की जांच करने आये कृषि विभाग के उपसंचालक जे आर हेडाऊ ने बताया था अब तक हुई जांच में वेयर हाउस में जो सकन्ध भंडारित है उसकी गिनती की गई है। चना सकन्ध के अतिरिक्त अवैध रूप से शासकीय अनुबंधित वेयर हाउस में लगभग 1316 बोरी मूंग की पाई गई है जिसकी जब्ती वेयर हाउस के जिला प्रबन्धक के से करवाई गई है। रविवार की कार्रवाई के बाद सोमवार और मंगलवार को टीम सिवनी मालवा नहीं पहुंची। जिसका कारण अन्य विभागीय कार्यों की व्यस्थता बताया जा रहा है। जबकि टीम को जांच कर रिपोर्ट देते हुए दोषियों पर एफआईआर करवाना था। 2 दिनों तक कार्यवाही नहीं होना कई सवालों को जन्म दे रहा है।
वहीं शहर में चर्चा है कि इतने बड़े घोटाले के बाद भी संचालक सचिन मोदी पर कार्रवाई में इतनी देरी क्यों कलेक्टर के आदेश के बाद भी इतने धीरे जांच क्यों चल रही है चर्चा का विषय बना हुआ है।

- Install Android App -

क्या कहते जॉच अधिकारी।

दो दिन से मीटिंग चल रही रही है। आज भी जनसुनवाई थी। कल हम आगे जांच करेगे।

नगीन वर्मा जिला प्रबंधक

वेयर हाउस कॉर्पोरेशन