ब्रेकिंग
सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम

MP breking news :: त्रिकालदर्शी श्री रामलला सरकार का नरसिंहपुर में शनिवार को लगा दिव्य दरबार

मकड़ाई एक्सप्रेस भोपाल | अयोध्या के आचार्य पुरुषोत्तम दास श्री रामलला सरकार के नाम से देश दुनिया में विख्यात है। शनिवार को उनका दिव्य दरबार नरसिंहपुर जिले में लग रहा है। उनका दावा है के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं के तीन पीढ़ियों का लेखा-जोखा राम जी की कृपा से वह बता देते हैं। लाखों श्रद्धालु उनके कृपा पात्र हैं उनका गुणगान करते हैं। भोपाल आगमन पर शुक्रवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि राम जी की कृपा से उनको सिद्धि प्राप्त है। भगवान राम नाम का जप मानव के सारे दुखों को मिटाते हैं। उनका दावा है कि देश दुनिया के सैकड़ों मामले निपटा चुके हैं। उनकी भविष्यवाणी भी जनमानस में चर्चा का विषय है।

- Install Android App -

नरसिंहपुर में शनिवार को लगा दरबार

श्री रामलला सरकार का दरबार शनिवार को नरसिंहपुर में लगा। दरबार में हजारों लोगों के आने की संभावना है। बातचीत में श्री रामलला ने कहा की भगवान राम की कृपा से निश्चित ही प्राप्त है। भगवान का जप सारे दुख और क्लेश को मिटाता है। नरसिंहपुर में दिव्य दरबार में शामिल लोगों को भगवत कृपा से तीन पीढ़ियों की बात बताने का दावा किया है। कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। विशाल पंडाल में हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सरकार के भक्तों का दावा है कि उनके पंडाल में पहुंचने पर उनका सान्निध्य प्राप्त होने पर उनके समस्याओं का समाधान हो जाता है। भोपाल में वह अपने शिष्यों के साथ आए हुए हैं। श्री रामलला सरकार ने बताया कि जल्द ही भोपाल में भी उनका दिव्य दरबार लगेगा।