MP BREKING NEWS : भूखंड के नामांतरण करने के लिए पटवारी ने सात हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने पकड़ा
मकड़ाई समाचार अलीराजपुर। लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने शुक्रवार को जोबट के कस्बा पटवारी बालू सिंह डावर को 7000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस के अनुसार फरियादी ग्राम खुटाजा निवासी बादल सिंह चौहान ने अपने भूखंड के नामांतरण के लिए आवेदन किया था। इसके एवज में पटवारी डाबर ने 7000 घूस मांगी। इस पर फरियादी ने शिकायत की थी। शिकायत की तस्दीक की गई, जिसमें प्रारंभिक तौर पर मामला सही पाया गया। इस पर ट्रेप की योजना बनाई गई। शुक्रवार दोपहर अपने कार्यालय में पटवारी ने जैसे ही रिश्वत के 7000 रुपये लिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। लोकायुक्त के अनुसार भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। जांच उपरांत न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया जाएगा।