MP Crime News : किशोरी को अगवा कर गैंगरेप के मामले में कांग्रेस विधायक के भतीजे और उसके तीन मित्रो पर मामला दर्ज
सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह के भतीजे और उसके तीन मित्रो के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर। एक 17 वर्षीय किशोरी ने थाने में सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह के भतीजे सहित 3 युवको पर अगवा कर गैंगरेप कर पाक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है। सभी आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी ने पुरानी छावनी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि 21 नवंबर को वह घर से बाहर किसी काम से निकली थी तभी आरोपित सरविंद कुशवाहए रामू कुशवाह और छोटे खान सफेद रंग की स्कार्पियो से आए। ये लोग उसे अगवा कर मोतीझील स्थित प्लांट के पास ले गए। यहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म और अप्राकृतिक कृत्य किया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की और भाग गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपितों पर नामजद एफआइआर दर्ज की। इनमें सरविंद कुशवाह सुमावली क्षेत्र से विधायक अजब सिंह कुशवाह का भतीजा है। एफआइआर के अनुसार आरोपितों ने पीड़िता को करीब चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा और हैवानियत करते रहे। फिर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो जान से मार देंगे।17 वर्षीय किशोरी ने तीन लोगों पर अपहरण और सामूहिक की एफआइआर दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच की जा रही है। अभी आरोपित नहीं पकड़े गए हैं।