मकड़ाई समाचार भोपाल। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में टेंट, शामियाना, लाइट जैसी व्यवस्थाओं पर 11 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को दोनों चुनाव की व्यवस्था के लिए बजट आवंटन जारी कर दिया है। इस राशि का उपयोग मतदान सामग्री के वितरण और प्राप्ति के समय टेंट, शामियाना, बैठक व्यवस्था, लाइट आदि की व्यवस्था में किया जाएगा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए तीन करोड़ नौ लाख रुपये और पंचायत चुनाव के लिए सात करोड़ 82 लाख रुपये से अधिक राशि आवंटित की गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि चुनाव में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं। मतदान सामग्री के वितरण और प्राप्ति के समय टेंट, शामियाना, बैठक व्यवस्था, लाइट आदि के लिए कलेक्टरों को बजट उपलब्ध करा दिया है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए सर्वाधिक 19 लाख रुपये इंदौर जिले को आवंटित किए गए हैं। जबकि, पंचायत चुनाव के लिए सर्वाधिक 32 लाख रुपये धार जिले को दिए हैं।