ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में बीजेपी के 7 दिग्गजों को हराने का कांग्रेस प्लान क्या, जानिए

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है। उससे पहले भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रही है और अपने आप को जीता हुआ बता रही है।इस दौरान कांग्रेस की तरफ से भी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस की तरफ से एक बड़ा प्लान बनाया गया। जिसमें मध्य प्रदेश के 7 ऐसे भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज है जिनको हराने के लिए एक विशेष प्लान कांग्रेस की तरफ से तैयार किया गया है। इनमें पांच नेता तो भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी लिए हम आपको बताते हैं। कि कांग्रेस का प्लान क्या है और किस तरीके से इसको लेकर तैयारी की जा रही है।

MP Election 2023

हम आपको बता दे कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी गई लेकिन अभी तक कांग्रेस की तरफ से एक भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई । कांग्रेस कभी भी अपने उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर सकती है। कांग्रेस पार्टी में सबसे खास प्लान उन सीटों को विशेष ध्यान रखकर बनाया है। जहां पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दिग्गजों को मैदान उतर गया है जो मुख्यमंत्री पद के दावेदार है। उनकी सीटों को लेकर कांग्रेस ने विशेष तौर पर नजर रखी है।

- Install Android App -

कांग्रेस पार्टी की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के पूर्ण दिग्गजों को हराने के लिए प्लान किया गया जो कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार इसके लिए कांग्रेस की तरफ से दो क्रांतिकारी तय की गई पहले कैटेगरी में वह सिम शामिल कांग्रेस ने की है जहां तेजस नेताओं को हराया जा सके और दूसरी कैटेगरी यह है। कि जहां पर फूल सीटों को शामिल किया जाएगा जहां पर दिग्गजों को हराना मुश्किल है।

बताया यह भी जा रहा है कि मध्य प्रदेश में जो कांग्रेस पार्टी की तरफ से लिस्ट जारी की जाएगी उसमें कांग्रेस की दिग्गज नेताओं को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के सामने मैदान में उतारा जाएगा।

हम आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक 135 नाम के उम्मीदवारों को मैदान में उतर चुकी जिसमें से बुधनी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा गया है। वहीं दतिया विधानसभा सीट से नरोत्तम मिश्रा को मैदान में उतर गया और हम आपकी यूं ही बता देते दामिनी विधानसभा सीट से नरेंद्र सिंह तोमर को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेताओं को यहां से प्रत्याशी बनाया गया।