ब्रेकिंग
हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन... हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,...

MP Farmer News : किसानों के लिए खुशखबर, फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में छोड़ा जाएगा पानी

MP Farmer News : अगस्त महीने में पूरे देश में सामान्य से लगभग 36 फ़ीसदी कम बारिश हुई है, जिससे खरीफ फसलों को काफ़ी नुकसान होने की आशंका है। जिसको देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के लिए राहत भरा फैसला लिया है। मध्य प्रदेश सरकार राज्य में किसानों को सिंचाई के लिए नहरों में पानी देने जा रही है। जिसकी शुरुआत नर्मदापुरम संभाग के तवा डैम से पानी छोड़कर की जाएगी।

MP Farmer News

तवा डैम से पानी छोड़े जाने से अभी नर्मदापुरम एवं इटारसी तहसील के किसानों को फायदा होगा। मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसानों के लिए सरकार ने ऐसे निर्णय लिया है। यह जानकारी मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने 3 सितम्बर को ट्वीट कर दी।

धान एवं सोयाबीन किसानों को मिलेगा लाभ

- Install Android App -

कृषि मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि बारिश की कमी के कारण नर्मदापुरम एवं इटारसी तहसील के किसानों के हित में धान की फसलों के लिए 3 सितम्बर के दिन तवा डैम से 700 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, बारिश से नहरों में उपलब्ध पानी को मिलाकर लगभग 1050 क्यूसेक पानी किसान भाईयों को मिलेगा, तवा डैम से 20 किलोमीटर लंबाई के क्षेत्र तक धान की फसलों के लिए अभी पानी छोड़ा गया है।

अन्य डैम से भी छोड़ा जाएगा पानी

वही राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सूखे की स्थिति से निपटने के लिए बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल उपयोगिता समिति की बैठक जल्द आयोजित की जाए। जहां पानी उपलब्ध है वहां डेम से पानी छोड़ने की व्यवस्था करें। डैमों का परीक्षण कर लें। डैमों में अभी कितना पानी उपलब्ध है, इसकी जानकारी भी लें। जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए जाएं। साथ ही किसानों को सिंचाई के संबंध में एडवाइजरी जारी की जाए।

MP Farmer News

वहीं इस वर्ष राज्य के कई जिलों में सामान्य से बहुत कम वर्षा हुई है, जिसके कारण अब किसानों और जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने की माँग की जा रही है। किसानों की माँग है की जल्द से जल्द फसलों के सर्वे का काम प्रारंभ किया जाए, और उन्हें उचित मुआवज़ा दिया जाए।