ब्रेकिंग
महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव हंडिया : नवांकुर सखी" की कलश यात्रा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश  कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला...

MP News: चीता आशा ने नए साल में कूनो में तीन शावकों को दिया जन्म | Kuno National Park.

श्योपुर : मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दूसरी बार चीता आशा ने शावकों का जन्म दिया। नए साल में कूनो नेशनल पार्क से अच्छी खबर आई है। तीनों शावक अभी स्वस्थ हैं। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शावकों के वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में तीनों स्वस्थ दिख रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक्स पर लिखा है कि यह बताते हुए हमें खुशी हो रही है कि कूनो नेशनल पार्क ने तीन नए सदस्यों का स्वागत किया है। नामीबियाई चीता आशा ने शावकों को जन्म दिया है। यह पीएम नरेंद्र मोदी परिकल्पित प्रोजेक्ट चीता की जबरदस्त सफलता है। उन्होंने आगे लिखा कि परियोजना में शामिल सभी विशेषज्ञों और कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई।

- Install Android App -

मालूम हो की –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सबसे पहले 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से लाए गए आठ चीते छोड़े गए थे। इसके बाद 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते कूनो जंगल में लाकर छोड़े गए थे। कूनो जंगल में कुल 20 चीते लाए गए थे, इनमें से छह चीतों की मौत हो गई है। कूनो जंगल में अभी कुल 14 बड़े चीते बचे हुए हैं और एक शावक है। वहीं, तीन नए शावकों के जन्म के बाद कूनो में चीतों का कूनबा बढ़ गया है।

आशा चिता और शावकों को कूनो नेशनल पार्क में चीतों को अभी बाड़े में रखा गया है। कुछ दिनों से एक-एक कर चीतों को बाड़े में छोड़ा जा रहा है। साथ ही कूनो नेशनल पार्क में चीता सफारी की शुरुआत भी कर दी गई है। अब पर्यटक भी चीता का दीदार कर सकेंगे। इधर नवजात शावकों के विडियो सोशल मिडिया पर आने के बाद वन प्रेमियों में खुशी की लहर है | बही प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने भी नेशनल पार्क में नए शावकों के जन्म लेने पर हर्ष ब्यक्त किया है |