ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

Mp News: सिरफिरे आशिक ने 9वी की छात्रा से पढ़ाई के दौरान कक्षा में जाकर किया प्रपोज, फिर पुलिस ने उतारा प्यार का भूत !

सिरफिरे आशिक पर जब प्यार का भूत चढ़ता है उसे कुछ भी समझ नही आता हैं यह उम्र समय परिस्थतियां भी नही देखते हैं। कक्षा 9वी की छात्रा को सिरफिरे आशिक ने स्कूल में उसकी क्लास के अंदर जाकर अपने प्रेम का इजहार किया जहां पढ़ा रहे शिक्षको ने उसे रोका तो उनसे भी अभद्र व्यवहार करने लगा। स्कूल ने पुलिस से शिकायत की आगे क्या हुआ पढ़िए विस्तार से…

- Install Android App -

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सिंगरौली : घटना जिले के बरगंवा थाना क्षेत्र एक गांव की है जहां मंगलवार की दोपहर में शासकीय हाईस्कूल कक्षा नौवी की छात्रा से सुजीत साकेत टिंकू कक्षा में पढ़ाई के दौरान प्रपोज करने जा पहुंचा। इस दौरान परेशान छात्रा ने उसे मना किया और कक्षा में पढ़ा रही प्रचार्या ने भी उसे रोका तो वह उनसे भी अभद्र व्यवहार करने लगा। स्कूल का शिक्षक स्टाफ भी आ गया लेकिन युवक और ज्यादा ताव दिखाने लगा। शिक्षको द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

घटना बरगवां थाना क्षेत्र के घिनहा गांव की हैए जहां मंगलवार दोपहर शासकीय हाई स्कूल में नवमी कक्षा में पढ़ रही छात्रा को सेमुआर का सुजीत साकेत उर्फ टिंकू भरी कक्षा में अपने प्यार का इजहार करने पहुंच गया। इस घटना से लज्जित छात्रा ने आरोपी को जहां मना किया तो वहीं कक्षा में पढ़ा रही प्राचार्या ने भी उसे समझाने का प्रयास किया। देखते ही देखते वहां अन्य शिक्षक भी आ गए परंतु सिरफिरे आशिक पर प्यार का ऐसा भूत चढ़ा था कि उसने किसी की ना सुनी। उल्टा शिक्षकों को ही धमकाने लगा। हाथापाई की नौबत आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पीढ़िता ने बताया कि यह युवक उसे काफी समय से परेशान कर रहा है राह चलते पीछा कर गाने गाता हैं। पुलिस ने सुजीत ओर उसके मित्र दीपेंद्र और सूरज पर भी कार्यवाही की है।