ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने के निवास पर बनाई गई कावड़ यात्रा की रूपरेखा, हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व...

MP NEWS : पत्‍नी के साथ अप्राकृतिक सेक्‍स कर नौकरों, दोस्‍तों से गैंगरेप करवाता था ये हैवान !

वेबसाइट पर बातचीत के बाद 24 अक्टूबर 2021 को बिल्डर ने छत्तीसगढ़ के बेमतरा में जाकर महिला के साथ की शादी

मकड़ाई समाचार इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से पत्‍नी के साथ पति की क्रूरता का एक दिल को दहाने वाला मामला सामने आया है। मामला शहर के एक रईस बिल्डर से जुड़ा है, जिस पर अपनी पत्‍नी के साथ अप्राकृतिक सेक्‍स करने के साथ ही कई तरह के अत्‍याचार करने का आरोप है। यही नहीं, इस व्‍यक्ति द्वारा अपने नौकरों और दोस्तों से कई बार पत्‍नी का गैंगरेप करवाने की भी शिकायत पीडि़ता पत्‍नी ने दर्ज कराई है।

मामला प्रकाश में आने के बाद क्षिप्रा पुलिस ने इंदौर के 45 वर्षीय बिल्डर राजेश विश्वकर्मा और उसके चार दोस्तों को सामूहिक बलात्कार करने, प्रताड़ित करने और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति की बात ना मानने पर वह उसके प्राइवेट पार्ट्स और शरीर के दूसरे अंगों को सिगरेट से दाग देता था। पीड़िता छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। 32 वर्षीय महिला सरकारी स्कूल में टीचर है, जिसकी पहचान इंदौर के नामी बिल्डर 45 वर्षीय राजेश विश्वकर्मा से मेट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी।

- Install Android App -

वेबसाइट पर बातचीत के बाद 24 अक्टूबर 2021 को बिल्डर ने छत्तीसगढ़ के बेमतरा में जाकर महिला के साथ शादी की थी। उसने शादी में अपने घरवालों को भी नहीं बुलाया था। इसको लेकर जब पीड़िता ने सवाल किया तो उसने कहा था कि घर के लोग शादी से नाराज हैं। कुछ दिन बाद सब ठीक हो जाएगा तो उनके पास चलेंगे।

शादी के बाद वह पत्नी को लेकर इंदौर के एबी रोड पर मांगलिया स्थित अपने फॉर्म हाउस में ले आया था। कुछ दिन बाद अय्याश पति उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट कर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने लगा। महिला के मना करने पर वह उसके प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जला देता। उसे इतना मारता की हाथ-पैरों से खून निकलने लगता। हद तो तब हो गई जब वह उसे निर्वस्त्र करके अपने नौकरों अंकेश बघेल, विपिन भदौरिया और दोस्त विवेक विश्वकर्मा के पास भेजता और सभी मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म करते।

मामला पुलिस की जानकारी में आने के बाद अब आरोपी बिल्‍डर की पहली पत्‍नी भी सामने आई है, जिससे 2003 में उसकी लव मैरिज हुई थी। पहली पत्‍नी ने बताया कि तीन बेटियां होने के बाद भी उसके पति की अय्याशियां कम नहीं हुईं। इसके चलते वह उससे अलग रहने लगी और कोर्ट में उसके खिलाफ मुकदमा दायर कर रखा है।