मकड़ाई समाचार धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों की पेड़ पर एक ही फंदे पर शव लटकता मिला है। एक साथ दोनों जी नहीं सके, तो मौत को गले लगा लिया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को नीचे उतारवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर हिम्मतगढ़ में एक युवक और नाबालिग लड़की ने खेत में जाकर एक ही फंदे से आम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय नाबालिग की सगाई हो गई थी। कल शाम से ही 18 वर्षीय समीर और किशोरी गायब थे। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। आज सुबह गांव के ही खेत में फांसी के फंदे पर लटके मिले।
प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। युवक और युवती एक ही गांव के हैं। युवती की सगाई परिजनों ने कहीं और तय कर दी थी। दोनों कल शाम से ही घर से गायब थे। सुबह हिम्मतगढ़ के ग्रामीणों को आम के पेड़ पर एक ही रस्सी के फंदे पर युवक और युवती का शव लटका मिला। आत्महत्या की साफ वजह पता नहीं चल पाई है।
पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी भी करवाई गई
सूचना मिलते ही सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी समीर पाटीदार सहित पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा। वही एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद घटना स्थल और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।