मकड़ाई समाचार सतना। सतना सोशल मीडिया हमारे जीवन का अहम अंग बन चुका है। हमारी जिंदगी और रिश्तों पर भी इनका प्रभाव साफ नजर आता है। अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रही हैं जिसमें फेसबुक के जरिए हुई दोस्ती बाद में प्यार और फिर शादी में बदल गई। एक ऐसा ही मामला सतना जिले में मैहर से सामने आया है।
बताते चले कि 28 जून को मैहर देवी जी चौकी थाना क्षेत्र की पूजा पटेल लापता हो गई थी जिसके पिता ने मैहर थाने मे गुम इंसान की शिकायत कराई थी। और दावा किया था कि ढूंढ कर लाने वाले को 50 हजार का इनाम दिया जाएगा। देवी जी चौकी प्रभारी हरिदास तिवारी आरक्षक प्रमोद गुप्ता सौरभ लखेरा विशेष योगदान साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अजीत सिंह की सतर्कता से लड़की को हरिद्वार से बरामद कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि मैहर निवासी युवती फेसबुक के जरिए उत्तरप्रदेश मे रहने वाले युवक से फेसबुक के जरिये प्यार हुआ, प्यार इतना हुआ की युवती शादी के चक्कर में हरिद्वार पहुंच गई थी। युवती, को शादी करने से पहले ही ऐन मौके पर पुलिस पहुंचकर युवती को बरामद कर मैहर लाया गया और उनके पिता को सुपुर्द कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि लड़की की तलाश के लिए भटक रहे पिता ने ढूंढ कर लाने वाले के लिए ₹50000 का पुरस्कार की घोषणा की थी। लेकिन लड़की के आने के बाद अब वह उस घोषणा से मुकर गए हैं। हालांकि गुम इंसान पूजा पटेल की तलाश में मेहर एसडीओपी हिमाली सोनी थाना प्रभारी विद्याधर पांडे ने टीम बनाकर चौकी प्रभारी हरिदास तिवारी एवं पुलिस बल टीम को जिम्मा सौंपा था। जिन्होंने साइबर सेल की सहायता से हरिद्वार तक पहुंचकर लड़की को बरामद कर परिजन के सुपुर्द किया।