बस क्रमांक एमपी 09 एफ 5783 दमोह से जबलपुर की ओर जा रही थी
मकड़ाई समाचार दमोह। दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर जबेरा-सिग्रामपुर के बीच दानीताल के जंगल में पुरानी बेहर के पास शनिवार दोपहर एक यात्री बस के चालक ने बाइक सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि बस क्रमांक एमपी 09 एफ 5783 दमोह से जबलपुर की ओर जा रही थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे बस दानीताल के जंगल के पास से गुजर रही थी इसी दौरान बाइक क्रमांक एमपी 34 एमएच 0485 पर सवार तीन लोगों को बस चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर होते ही एक युवक बाइक में ही फसा रहा और दो लोग काफी दूर जा गिरे। बस और बाइक की टक्कर होते ही बस में सवार यात्रियों ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया और वहां से निकल रहे लोगों की भी भीड़ एकत्रित हो गई।
बस के पीछे थे एसडीओपी : बस के पीछे ही तेंदूखेड़ा एसडीओपी अशोक चौरसिया भी चल रहे थे जो घटना के तत्काल बाद घटना स्थल पर रुके और घायलों को अपने वाहन में बैठाकर जबेरा स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां डॉ बहादुर सिंह ने तीनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी जिसके बाद एसडीओपी ने उनकी जेब में रखे मोबाइल को निकाला और घर के लोगों को सूचित किया। एसडीओपी चौरसिया ने बताया कि बाइक चालक जबलपुर से जबेरा की ओर आ रहे थे इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया और बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चालक पर धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। जबेरा थाना प्रभारी इंद्रा सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हो गई है। जिसमें मगरोन थाना के बेली गांव निवासी मदन अहिरवार 42 साल और भरत अहिरवार 22 साल हैं और तीसरा मृतक छतरपुर जिले के शाहगढ़ का रहने वाला मानक अहिरवाल 28 साल है। उन्होंने बताया कि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि मृतक जबेरा की ओर किस कारण से जा रहे थे। उनके स्वजनों के आने के बाद पूरी जानकारी मिलेगी और शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। बस के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि बस नानस्टाप थी इसलिए बस का नंबर और चालक के संबंध में पूरी जानकारी लेकर उसे जबलपुर रवाना किया गया है जिसे बाद में जब्त कर लिया जाएगा।