ब्रेकिंग
राम भक्तों ने राम ध्वज लेकर राम दरबार की झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली, जगह जगह शोभायात्रा क... कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया भाजपा स्थापना दिवस, देशप्रेम और सेवा भाव का दिखा अद्भुत उत्साह मां नर्मदे: जीवन दायिनी मां नर्मदा के आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को कीजिए प्रातः कालीन दिव्य दर्शन। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। शहर में बढ़ रही मच्छरों की फौज, लाचार नगर पालिका प्रशासन मौसम का मिजाज बदलते ही मच्छरों का प्रकोप भ... हरदा: कमल कुंज भाजपा कार्यालय में धूम धाम से मनाया भाजपा का 46 वॉ स्थापना दिवस* बिन माँ बाप की लड़की को सोहेल खान ने बनाया लव जिहाद का शिकार:  सोहेल खान ने राहुल शर्मा नाम से सोशल म... अयोध्या नगरी: भये प्रगट कृपाला दीन दयाला, रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्यतिलक, दर्शन करने उमड़ा भक्तो... पति ने पत्नि से झगड़े के बाद उसे ससुराल छोड़ा और घर आकर लगाई फांसी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

MP NEWS : बस की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत

बस क्रमांक एमपी 09 एफ 5783 दमोह से जबलपुर की ओर जा रही थी

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार दमोह। दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर जबेरा-सिग्रामपुर के बीच दानीताल के जंगल में पुरानी बेहर के पास शनिवार दोपहर एक यात्री बस के चालक ने बाइक सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि बस क्रमांक एमपी 09 एफ 5783 दमोह से जबलपुर की ओर जा रही थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे बस दानीताल के जंगल के पास से गुजर रही थी इसी दौरान बाइक क्रमांक एमपी 34 एमएच 0485 पर सवार तीन लोगों को बस चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर होते ही एक युवक बाइक में ही फसा रहा और दो लोग काफी दूर जा गिरे। बस और बाइक की टक्कर होते ही बस में सवार यात्रियों ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया और वहां से निकल रहे लोगों की भी भीड़ एकत्रित हो गई।

बस के पीछे थे एसडीओपी : बस के पीछे ही तेंदूखेड़ा एसडीओपी अशोक चौरसिया भी चल रहे थे जो घटना के तत्काल बाद घटना स्थल पर रुके और घायलों को अपने वाहन में बैठाकर जबेरा स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां डॉ बहादुर सिंह ने तीनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी जिसके बाद एसडीओपी ने उनकी जेब में रखे मोबाइल को निकाला और घर के लोगों को सूचित किया। एसडीओपी चौरसिया ने बताया कि बाइक चालक जबलपुर से जबेरा की ओर आ रहे थे इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया और बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चालक पर धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। जबेरा थाना प्रभारी इंद्रा सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हो गई है। जिसमें मगरोन थाना के बेली गांव निवासी मदन अहिरवार 42 साल और भरत अहिरवार 22 साल हैं और तीसरा मृतक छतरपुर जिले के शाहगढ़ का रहने वाला मानक अहिरवाल 28 साल है। उन्होंने बताया कि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि मृतक जबेरा की ओर किस कारण से जा रहे थे। उनके स्वजनों के आने के बाद पूरी जानकारी मिलेगी और शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। बस के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि बस नानस्टाप थी इसलिए बस का नंबर और चालक के संबंध में पूरी जानकारी लेकर उसे जबलपुर रवाना किया गया है जिसे बाद में जब्त कर लिया जाएगा।