MP NEWS : भिंड में बाढ़ का कहर जारी, कहने के बाद भी नहीं छाेड़ा घर, अब पूरा गांव जलमग्न, छताें पर चढ़कर बचाई जान
मकड़ाई समाचार ग्वालियर/भिंड। भिंड के भाराैली इलाका भीषण बाढ़ की चपेट में है। यहां पर प्रशासन के कहने के बाद भी लाेगाें ने घर खाली नहीं किए थे। अब पूरा गांव जलमग्न हाे चुका है। लाेगाें ने घराें की छत पर चढ़कर जान बचाई है। प्रशासन यहां फंसे लाेगाें काे एयरलिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है। क्षेत्रीय विधायक, कलेक्टर एसपी माैके पर माैजूद हैं। वहीं भिंड में सिंध नदी का जलस्तर बढ़ना जारी है। जिससे आमजन की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। गांवाें में पानी भर चुका है। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ सहित पुलिस प्रशासन लाेगाें काे सुरक्षित निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं। उधर मेहदा घाट पर सिंध नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। इसके अलावा जिले में कई स्थानाें पर इसी प्रकार की स्थिति है। इसके चलते पुल के ऊपर से वाहनाें का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। नदी के बढ़ते जल स्तर से पुलाें के ढहने का खतरा भी बढ़ गया है।
शिवपुरी, श्याेपुर में पार्वती, कूनाे का जलस्तल कम हाेने लगा है, जिससे लाेगाें काे थाेड़ी राहत मिली है। प्रशासन के लिए भी लाेगाें काे राहत पहुंचाना अब आसान हाे गया है। जिन लाेगाें काे रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानाें पर पहुंचाया गया था, उनके खाने एवं पानी की व्यवस्था की जा रही है। हालांकि अभी भिंड में खतरा टला नहीं है। यहां पर अब भी सिंध नदी का बढ़ता बहाव आमजन, प्रशासन और शासन की चिंता का कारण बना हुआ है। प्रशासन, पुलिस व एनडीआरएफ काे बीती रात सूचना मिली थी कि भाराैली राेड स्थित चुन्नाई का पुरा इलाके में कई ग्रामीण फंसे हुए हैं। इसके बाद रेस्क्यू आपरेशन चलाकर साठ लाेगाें काे नाव के सहारे रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानाें पर पहुंचाया गया है। जिन लाेगाें काे बचाया गया है, उनमें अधिकांश महिलाएं एवं वृद्धजन शामिल थे। बचाव कार्य की मानीटरिंग के लिए कलेक्टर डा सतीश कुमार एवं एसपी मनाेज कुमार सिंह फील्ड में माैजूद रहे।
भांडेर-उरई-जालाैन मार्ग बंदः सिंध नदी का पानी मेहदा घाट पर पुल के ऊपर से बह रहा है। जिसके कारण भांडेर-उरई-जालाैन काे जाेड़ने वाले पुल से आवागमन बंद कर दिया गया है। जिसके कारण पुल के दाेनाें तरफ वाहनाें की कतार लग चुकी है।
पुल बहने का खतराः सिंध के बढ़ते बहाव के कारण बैसली नदी के पुल के बहने का खतरा बढ़ गया है। कलेक्टर व एसपी ने रात से यहां पर माेर्चा संभाल रखा है। यहां पर भी पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।
खैरा गांव में घराें में घुसा पानीः खैरा गांव के निचले घरों में पानी घुस गया है। वहीं अतरसूमा में फंसें लाेगाें को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम रवाना हाे चुकी है। साथ हमें क्षेत्रीय विधायक एवं कलेक्टर, एसपी भी माैके पर पहुंच गए हैं। एनडीआरएफ के सहयोग से अतरसूमा में फंसे दो व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।
भाराैली पर रेसक्यू आपरेशन शुरूः भारौली पर तैनात एनडीईआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू आपरेशन प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत टीम के द्वारा भारौली एवं मुसावली में बाढ़ में फंसे व्यक्तियों को निकाला जाएगा। यहां पर लाेगाें काे एयरलिफ्ट करने की भी तैयारी हाे चुकी है। वहीं एनडीईआरएफ की एक टीम ने निबसाई में रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया है। यहां पर मडावरी एवं माहयर में फंसे लाेगाें काे सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि सेना के जवान इंदुरखी में रेस्क्यू आपरेशऩ के जरिए बाढ़ में फंसे लाेगाें काे निकालने में जुटी हुई है। वहीं भिंड़ में बाढ़ के हालात काे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने भिंड कलेक्टर एवं एसपी से चर्चा की है।