ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

MP-NEWS : मंदिरो पर कार्यवाही मजारो की अनदेखी,अतिक्रमण हटाने में भी पक्षपात,-हिंद रक्षक संस्था

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर।बेलेश्वर महादेव मंदिर बावड़ी हादसे के सप्ताह भर बाद भी कुएं और बावडियों पर अवैध कब्जा कर बनाई गई दरगाह और मजारों के खिलाफ जिला प्रशासन और नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की है। हादसे के बाद सर्वे में ऐसे कई कुएं और बावडियां सामने आए हैं जिन पर अवैध निर्माण हो चुके हैं। ऐसे कुएं.बावड़ी भी मिले जिनके आसपास या उनके ऊपर दरगाह और मजारें बनी हुई हैं।
अतिक्रमण की वजह से कुएं और बावडियां नजर तक नहीं आ रहे हैं। इन जल स्रोतों को अवैध तरीके से कब धार्मिक स्थल बना दिया गया यह किसी को नहीं पता। इन स्थानों को लेकर जिला प्रशासन के पास शिकायत भी पहुंची थी। हिंद रक्षक संस्था ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर शहर के अलग.अलग हिस्सों के कुओं की जानकारी दी है जिनसे लगकर दरगाह या मजार बना दी गई है।
संस्था ने शिकायत में कहा था कि रेडियो कालोनी मेनरोड स्थित कुएं के पास अवैध निर्माण कर दरगाह बना दी गई है। हजरत सैयद मेहंदी अली शाह रह अलैह की दरगाह में कुएं को दबा दिया गया है। इसी तरह बक्षीबाग में बावड़ी के पास मजार बना दी गई। ऐसे ही रावजी बाजार पुलिस थाने के पीछ भी कुएं से लगकर मजार बना दी गई। इसी तरह का अतिक्रमण संवाद नगर कुएं पर भी किया गया है। संस्था ने इन कुओं को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की थी।

- Install Android App -

इनका कहना है  – कुएं-बावड़ी या अन्य किसी भी जलस्रोत पर अतिक्रमण कर कोई धार्मिक स्थल बनाया गया है तो उन सभी जगह पर कार्रवाई की जाएगी। इनमें मंदिर के साथ दरगाह और मजार भी शामिल हैं। जहां-जहां की शिकायत मिली है, उसकी जांच करवाकर इसे निष्कर्ष तक ले जाएंगे। इस बारे में नगर निगम सर्वे कर रहा है। सभी पक्षों से बात करेंगे, इसके बाद कार्रवाई करेंगे।— इलैया राजा टी, कलेक्टर