MP NEWS : मध्यप्रदेश कांग्रेस में नूरी खान फिर से चर्चा में क्यों .. , कौन सेे आडियोें ने नेताओ की उड़ाई नींद
मकड़ाई एक्सप्रेेस 24 उज्जैन| मध्यप्रदेश कांग्रेस की चर्चित नेत्री नूरी खान एक बार फिर से चर्चा में हैं। उनसे जुड़ा मध्यप्रदेश में एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो ने सियासी गलियारे में हलचल मचा कर रख दी है। हलचल मचना लाजमी भी है क्योंकि यह धार्मिक नगरी उज्जैन से जुड़ा हुआ मामला है।यह ऑडियो एक कांग्रेस नेता का ही है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर इस ऑडियो को वायरल करवाया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष का यह ऑडियो था| ऑडियो सामने आने से पहले नूरी कमलनाथ से मिलने भोपाल आई थीं।
कहा जा रहा है कि नूरी खान उज्जैन उत्तर सीट से टिकट के लिए दावेदारी कर रही हैं। वह वहां काफी सक्रिय हैं । पिछले साल उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता का पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस में अल्पसंख्यकों की उपेक्षा की जाती है। इस्तीफा देने के दो घंटे बाद ही कमलनाथ ने उनसे बात की थी। इसके बाद नूरी ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था।
नूरी खान ने उज्जैन में एनएसयूआई से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। वह 20 वर्ष से अधिक समय से भी कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं। वे राष्ट्रीय स्तर की समन्वयक भी रही हैं। इसके अलावा कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता और मदरसा बोर्ड में भी उन्हें स्थान मिला था। पिछली बार प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए उनका नाम भी सामने आया था। नूरी ने रकीबउद्दीन से शादी की है, वे असम से कांग्रेस विधायक हैं।अभी हाल ही में पूर्व सीएम कमलनाथ के कार्यक्रम में वह उनके नजदीक जाकर बैठ गई थी।