एक व्यक्ति ने महात्मा गांधी पर एक आपत्तिजनक रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। देखते ही देखते यह मामला विवादों में घिर गया और वीडियो वायरल हो गया। जिसे पता चला, उसने आलोचना की। कुछ लोगों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शहडोल | मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में महात्मा गांधी की चरित्र हत्या के उद्देश्य से रील बनाकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं। फेसबुक रील्स पर भी उसे शेयर भी किया गया है। इस बात की जानकारी लगते ही शासकीय महाविधालय शहडोल के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिस यूजर आईडी से वीडियो अपलोड किया गया है, उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस प्रशासन एवं आला अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चरित्र हत्या करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएं। शिकायतकर्ता ने ई-मेल के माध्यम से एसपी शहडोल,एडीजीपी शहडोल एवं पुलिस महानिदेशक को भी महात्मा ग़ांधी का चरित्र हनन करने वाले लोगों की शिकायत की है। श्रीवास्तव का कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं की जाती है तो महात्मा गांधी के अनुयायी बड़ा आंदोलन करेंगे। जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चरित्र हत्या की जा रही है, वह शर्मनाक है।