ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

MP NEWS : यह हैं आइएएस ऑफिसर, इनके योग के आगे बाबा रामदेव भी फेल

मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्यप्रदेश के एक शख्स को देख हर कोई हैरान है। वे किसी अनुभवी ट्रेनर की तरह योग करते और व्यायाम करते हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वे रस्सी पर चढ़कर करतब के साथ ही शीर्षासन और तरह-तरह की स्टेप्स करते नजर आते हैं। सोशल मीडिया इनके वीडियो वायरल करते हुए लोग लिख रहे हैं कि बाबा रामदेव भी इनके आगे फेल हैं।

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कलेक्टर अनय द्विवेदी रोज अपने बंगले में योग करते हैं। कलेक्टर साहब हाल ही में एक योग कार्यशाला में शामिल होने गए थे। तब वहां मौजूद लोगों के करतब देख रहे थे। उनसे रहा नहीं गया और वे भी लोगों को योग के टिप्स देने लगे। लोग भी हैरान रह गए, जब कलेक्टर अचानक उठे और रस्सी पर चढ़ गए और उस पर उलटे होकर करतब दिखाने लगे। इसके बाद शीर्षासन करने लगे। इतना ही नहीं दोनों बाजुओं पर सीधा भी लेट गए, मयूरासन करके भी वे फिटनेस दिखाने लगे।

अपनी सख्त मिजाजी के लिए चर्चित अन्य द्विवेदी का वीडियो वायरल होने पर पता चला कि वे अपनी फिटनेस को लेकर कितने सजग हैं। लोगों को भी फिट रहने की प्रेरणा देते हैं।

- Install Android App -

प्रोफेशनल ट्रेनर की तरह करते हैं योग

खंडवा कलेक्टर के बारे में कहा जाता है कि वे रोज अपने बंगले में पर योग करते हैं। बकायदा उन्होंने इसका सेटअप जमा रखा है। इनका वर्कआउट करते देख हर कोई कहता है कि वे एक प्रोफेशनल ट्रेनर की तरह कसरत करते हैं। अनय द्विवेदी कहते हैं कि ड्यूटी के साथ-साथ अपने शरीर के लिए भी समय निकालना जरूरी है। नियमित एक्सरसाइज से से आप स्वस्थ रहेंगे और डबल ताकत से काम करेंगे।

खेलमंत्री भी करते हैं वर्कआउट

खंडवा कलेक्टर कहते हैं कि हमारे देश के खेल मंत्री भी सेहतमंद रहने के लिए वर्कआउट करते हैं, जो सभी के लिए प्रेरणादायक है। कोई भी उम्र का व्यक्ति हो किसी भी पद पर बैठा व्यक्ति हो, उसे व्यायाम करते रहना चाहिए। सरकार भी देश के लोगों को मजबूत बनाने के लिए फिट इंडिया प्रोग्राम चला रही है।