ब्रेकिंग
रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान

MP News : विद्युत मीटर रीडिंग में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, 18 मीटर वाचक की सेवा समाप्त, 127 मीटर वाचक वेतन काटा !

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने फोटो मीटर रीडिंग में हुई लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की है, जिसका परिणामस्वरूप 18 आउटसोर्स मीटर वाचकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इसके साथ ही 127 मीटर वाचकों का वेतन काटा गया है। 78 अन्य मीटर वाचकों को भी चेतावनी जारी की गई है| नवंबर माह में उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में हुई लापरवाही के आरोप में कंपनी ने सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से कंपनी के कार्यक्षेत्र में कार्यरत 18 मीटर वाचकों को ड्यूटी से निकाला और 127 मीटर वाचकों का वेतन काटा। इसके अलावा 78 मीटर वाचकों को भी चेतावनी दी गई है कि वे अपने कार्य में लापरवाही नहीं बरतें।

- Install Android App -

कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने कहा है कि उपभोक्ता सेवा सर्वोपरि है और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए कंपनी संकल्पित है। उन्होंने नवंबर माह में हुई लापरवाही के बाद फोटो मीटर रीडिंग को सुनिश्चित करने के लिए फोटो मीटर रीडरों पर कड़ी निगरानी बनाए रखने और लापरवाही बरतने वाले मीटर वाचकों को सेवा से मुक्त करने की कार्यवाही का आदान – प्रदान किया है।