मकड़ाई एक्सप्रस 24 शहडोल : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने महर्षि विद्या मंदिर कल्याणपुर की एक कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में अपने सांस्कृतिक प्रेम का इज़हार करते हुए दिखाई दी अपनी अनूठी पहली। महर्षि विद्या मंदिर में आयोजित होने वाले इस प्रदर्शनी में डॉ. भावना तिवारी प्राचार्य ने उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया। डीसी सागर ने इस अद्वितीय मौके पर विद्यार्थियों के साथ सांस्कृतिक आधारित कला प्रदर्शनी का आनंद लिया और उन्होंने भी उनके साथ मिलकर ढपली बजाई। उन्होंने संकीर्तन के माहौल में खोकर भजन में मगन हो गए और ढपली बजाने लगे।
महर्षि विद्या मंदिर के विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता को प्रस्तुत क्रियाए जिसमें सामाजिक विज्ञान के माध्यम से भारतीय समृद्धि और सांस्कृतिक विकास की मिसाल दी गई है। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने स्वच्छता के महत्व को बताने के लिए भी अपने मॉडल का प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनी में शामिल आध्यात्मिक झांकियां ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और साथ ही डीसी सागर ने भी इन झांकियों में संगीत की धुनों के साथ ढपली बजाने का आनंद लिया।