इंदौर / उज्जैन : सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा सोमवार को दिल्ली से हेलीकाप्टर से इंदौर पहुंचे। जहा सोनू गुर्जर पहलवान ने
उनकी अगुवाई की। उसके बाद कार से वो उज्जैन पहुंचे। उसके बाद श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पूजा अर्चना की। उन्होंने नंदी हॉल में 10 मिनट तक पूजा की दर्शन के बाद बोले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि में अकसर महाकाल आता रहता हु। यहां बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने के बाद बहुत ही दिल को सुकून मिलता है। वही उन्होंने सोनू गुर्जर पहलवान की तारीफ की पत्रकारों से कहा की राम मंदिर के उद्घाटन में मुझे बुलाया गया तो मैं जरूर जाऊंगा।
साथी उन्होंने कहा की राहुल गांधी और प्रियंका मेहनत कर रहे हैं। कर्नाटक में बदलाव हुआ है और यहां भी होगा। देश में बदलाव का माहौल है।