ब्रेकिंग
महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव हंडिया : नवांकुर सखी" की कलश यात्रा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश  कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला...

MP NEWS : हरदा जिले में बीपीएल कार्ड के नाम पर करोड़ो का खाद्यान्न घोटाला हो सकता है उजागर, आखिर अमीर कैसे बने बीपीएल कार्ड धारी, जिम्मेदार कौन?

 बीपीएल कार्ड के नाम पर करोड़ो का खाद्यान्न घोटाला,,सिराली दिपगॉव कला, चारुवा में सैकड़ों अपात्रों के पास बीपीएल के बने है कार्ड

गरीबो के मूंह का निवाला छीन रहे फर्जी गरीब

मकड़ाई समाचार हरदा ।भारत सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारो को राशन मिले कोई भी गरीब भूखा न रहे इसके लिए बीपीएल कार्ड की योजना चलाई। इसका भी वही फायदा ले सकता है। जिसकी समस्त स्त्रोत वार्षिक आय 10000 से कम हो।जिसके पास वाहन व पक्का मकान न हो।सरकार ने गरीबो के हित में बहुत अच्छी योजना चलाई जिसका लाभ गरीब लोग ले रहें है। यहां तक कि दिव्यांग हितग्राही को उसके घर तक राशन पहुंचाया जाता है।

अमीर लोग फर्जी गरीब बनकर गरीबो के हक पर डाल रहे डाका

जिले के कुछ गांवो की जानकारी मिली है,कि वहां बहुत ही ज्यादा बीपीएल कार्ड को लेकर फर्जीवाड़ा हुआ है। जिन लोगो की सरपंच सचिव और पटवारी से संबंध अच्छे थे उन्होने अपने और रिश्तेदारों के बीपीएल कार्ड बनवाऐ है। सरकार की योजना में अपात्र व्यक्तियों को सरपंच सचिव और पटवारी के आपसी सांठगांठ से करोड़ो रुपयो को अनाज यह फर्जी गरीब डकार गए है और वर्तमान में भी डकार रहे है। गांव में साधन संपन्न धनाड्य भूमस्वामी ये लोग पटवारी सचिव पर दबाब डालकर हजारो रुपये रिश्वत देकर यह काम हुआ है।

- Install Android App -

वास्तविक गरीब को समय पर अनाज नही मिल पाता ओर नही बनते है उनके कार्ड

विगत वर्ष कुछ गांवो से शिकायत आई थी कि राशन वाला हमे राशन नही देता हैं कहता है तुम्हारे हिस्से का नही आया है। जबकि हमारे सामने दूसरे लोगो को राशन दे रहा होता हैं।वही राशन तौलने में भी गड़बडी होती है। जो गरीब मजदूर हैं उसके राशन कार्ड पर दूसरे लोगो को राशन दे दिया जाता है और वह गरीब दुकान के चक्कर इसी आशा से लगाता है। कि आज उसको राशन मिलेगा।

जांच होना चाहिये फर्जी गरीबो की खुलेगी पोल, सचिव पटवारी पर हो सकती है FIR दर्ज

मौजूदा हालात देखे तो इस समय बारिश का मौसम है कई लोग मजदूरी करने नही जा पायेगे। उन्हे बारिश के मौसम में घर में अनाज चाहिएं। उनके हक का पूरा अनाज उन्हे मिलना चाहिए पर्याप्त अनाज नही मिलेगा। अनाज या तो बेच दिया जाता है या फर्जी गरीबो को चला जाता है। तहसील सिराली के ग्राम दिप गॉव कला,चारुवा और सिराली मे कुछ लोग तो सरकारी जाब कर रहे है। उनके बीपीएल कार्ड बने है। ग्रामीण स्तर पर सरकार का कोई विभाग का छोटे से छोट कर्मचारी 100000/-एक लाख रुपये वार्षिक इनकम लेता है।इनके पक्के मकान बने हुए है। दो पहिया और चार पहिया वाहन ,ट्रेक्टर खेती अन्य सामान है। इसके बाद इनके बीपील राशन कार्ड कैसे बन गए। जब बीपील कार्ड बनने केे प्रक्रिया के दौरान आवेदन सचिव तहसीलदार पटवारी सबके पास जाता है। ग्राउंड लेवल हितग्राही की जानकारी और उसका प्रतिवेदन में सही जानकारी फीड करना और करवाना सचिव और पटवारी का काम है। जो कि गांव में सबसे ज्यादा समझदार और पढ़े लिखे माने जाते है। फर्जी गरीबो को राषनकार्ड बना कर देने में इन लोगो की आपसी मिली भगत होती है।

जल्द बेनकाब होंगे फर्जी गरीब
मकड़ाई समाचार के पास सिराली तहसील के कुछ ग्रामो से फर्जी बीपीएल कार्डधारियों की शिकायते पूरे दस्तावेजो के साथ आई है। जिसका हम जल्द खुलासा करेगे। ताकि गरीबो के हक पर कोई डाका न डाले वही इस सभी प्रक्रिया में दोषी अधिकारी कर्मचारियो के खिलाफ जिला प्रशासन को शिकायती पत्र लिखकर उचित कार्यवाही की मांग की जायेगी।