ये कार्रवाई उन शराब की बोतलों पर की गई है जो शासकीय वेयरहाउस में एक्सपायरी डेट की हो गई थी
मकड़ाई समाचार छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां आबकारी विभाग द्वारा 1 करोड़ 15 लाख रुपए कीमत की 3900 अंग्रेजी शराब की भारी बोतलों पर बुलडोजर चलवा कर नष्ट किया गया। ये कार्रवाई उन शराब की बोतलों पर की गई है जो शासकीय वेयरहाउस में एक्सपायरी डेट की हो गई थी। महोबा रोड स्थित हमा वेयर हाउस के बाहर यह कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार इस शराब को पुलिस और आबकारी विभाग ने जप्त किया था। जिसकी संख्या 3900 पेटी थी। छतरपुर कलेक्टर के निर्देश पर SDM विनय द्विवेदी के साथ आबकारी DEO भीम राव,ADO हसन गोहिया,इंस्पेक्टर अजय वर्मा के सामने नष्टीकरण की कार्रवाई की गई।
आबकारी अधिकारी बीआर वैद्य ने बताया कि इसमें बियर की और शराब बोतलें थी। जिसमें से बियर की बोतलों का एक्सपायरी डेट निकल चुका था, वहीं शराब की बोतलें बिना लेवल की थी, इसलिए नष्टीकरण की ये पूरी कार्रवाई की गई है।