ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

Big News: रावण की ससुराल कहे जाने वाले शहर मंदसौर में अच्छी बारिश के लिये गधों को खिलाए गुलाब जामुन, मानसून ने भी  निभाया अपना वादा बारिश हुई शुरु!

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मंदसौर : शहर मे विगत कई दिनो से बारिश न होने पर लोग तरह तरह के टोटके करते है ।क्षेत्र मे बारिश न होने पर लोगो द्वारा गधों से श्मशान में हल चलवाया गया था। जब अच्छी बारिश हो जाती तो गधों को गुलाब जामुन खिलाई । मंदसौर में गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए। मानसून आने के बाद भी यहां अच्छी बारिश नहीं हो रही थी। इस पर मान्यता के अनुसार अच्छी बारिश की कामना के साथ गधों से श्मशान में हल चलवाया गया था। श्मशान में नमक की बुआई की गई थी।

इस मान्यता का पालन करने वालों का कहना था कि अगर अब मंदसौर में अच्छी बारिश होती है, तो गधों को गुलाब जामुन खिलाए जाएंगे। अब मंदसौर और आस-पास के इलाकों में झमाझम बारिश शुरू होने के बाद गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए है।

श्मशान में गधों पर बैठकर की थी सवारी –

मंदसौर में पार्षद प्रतिनिधि शैलेंद्र गोस्वामी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने गधों के ऊपर बैठकर श्मशान में ही सवारी भी निकाली थी। उनका कहना था कि यह सब अच्छी बारिश के लिए इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए किया गया । महू-नीमच रोड पर स्थित श्मशान में गधों से हल चलवाकर उड़द और नमक की बोवनी करवाई गई थी। यह देखकर वहां से गुजर रहे लोग इन्हें देखने लगे। सभी को पूरा यकीन था कि इस मान्यता को पूरा करने के बाद शहर में अच्छी बारिश होने लगेगी।

- Install Android App -

मंदसौर में हो रही झमाझम  बारिश –

मंदसौर पिछले कई दिनों से रूठा मानसून फिर मेहरबान हो गया है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। किसानों के चेहरे पर उठी चिंता की लकीरें हट गई हैं।

Harda Big News: सिटी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, मोटर सायकल चोर पकड़ाया, 05 मोटर सायकल जब्त, पूर्व में आयशर वाहन भी कर चुका चोरी!