ब्रेकिंग
हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

MP News : 250 अवैध काॅलोनी चिन्हित 6 के खिलाफ बने प्रकरण चला बुलडोजर चला

कलेक्टर  ने चेतावनी दी सख्त से सख्त कार्रवाई करें , अवैध कालोनियों का मामला बहुत पुराना है इसको लेकर पिछले 20 वर्षो से इसके लिए उठा पटक चल रही हैं मगर सरकार द्वारा कोई पुख्ता कदम आज तक नही उठाया गया है। जिले में राजस्व अधिकारियों द्वारा अब तक सिर्फ 250 अवैध काॅलोनियों को चिह्नित किया गया है। जबकि छह के खिलाफ ही प्रकरण बनाए गए हैं|

 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को राजस्व अधिकारियों को चेतावनी दी कि अवैध काॅलोनियों को लेकर किया जा रहा सर्वे की गति काफी धीमी है। इसिलिए अब तक इतनी कम ही अवैध कालोनी चिह्नित की जा सकी हैं।अवैध काॅलोनियों के सर्वे में तेजी लाएं और सख्त से सख्त कार्रवाई करें।इसके बाद मंगलवार को अवैध काॅलोनी पर बुलडोजर चलाया गया तो वहीं हुजूर और कोलार में राजस्व अमला सक्रिय हो गया है।

अवैध कालोनियों के विकास योजना तैयार

- Install Android App -

अवैध काॅलोनियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही विकास की योजना भी तैयार की गई है। इसका लोगों पर भी अलग.अलग असर पड़ेगा। जहां पूरी कालोनी में प्लॉट कट चुके हैं, वहां काॅलोनाइजर पर कार्रवाई होगी, पर खाली प्लाट नहीं होने से प्रशासन वहां कोई प्लान ही नहीं बना पाएगा। ऐसे में लोगों को अपने प्लाट वैध कराने के लिए स्वयं आवेदन करना होगा।इसके अलावा जिन काॅलोनी में खाली प्लाट हैं प्रशासन उन्हें अधिग्रहित कर लेगा। इन प्लाटों की नीलामी होगी और उससे मिलने वाली राशि और लोगों से फीस लेकर पानी, बिजली, सड़क, सीवेज आदि सुविधाओं सहित विकास कार्य कराए जाएंगे।

दो सैंकड़ा से अधिक एफआईआर दर्ज

बताया जा रहा है कि वर्ष 2016 या उससे पहले बनी काॅलोनियों को वैध माना गया है। वर्तमान में जिले में कुल 576 अवैध काॅलोनी चिह्नित की गई हैं। इनमें से 321 को वैध श्रेणी में रखा गया है।जबकि 255 को अवैध करार देते हुए दिसंबर 2023 तक उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी है।

इनका कहना है  –  एसडीएम और तहसीलदार से अवैध काॅलोनियों का सर्वे कर अवैध कालोनियों की रिपोर्ट बनाकर सख्त कार्रवाई करेंगे।सभी एसडीएम को अवैध काॅलोनाइजरों पर प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर भोपाल