ब्रेकिंग
ताजमहल को बम से उड़ाने की ईमेल से मिली धमकी, पुलिस हुई चौकन्नी! पुलिस का खूफिया तन्त्र हुआ सक्रिय चप... Big breaking news: हरदा अजनाल नदी चकरी घाट पर एक शव तैरते मिला, पुलिस जांच में जुटी! देश के कई राज्यो में आंधी-बारिश का कहर: दिल्ली- मुंबई के निचले इलाकों में जलभराव किसानो की मूंग फसल खरीदी सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन , भाजपा सरकार प... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे पाकिस्तानी सेना बलूच नागरिकों की हत्याएं कर रही है और उनके शवों को फेंक रही है- ताराचंद बलूच, बलूच स... मकड़ाई एक्सप्रेस की खबर का असर: खबर के बाद प्रशासन ने नोटिस जारी किए 4 कालोनाइजरों को नोटिस जारी किस... हरदा: खेत मालिक ने शराब के नशे में रखवाले मजदूर को स्कॉर्पियो वाहन से कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, प... हरदा:  05 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी MP Free Laptop Yojana 2025: 12वीं में 75% लाने वालों की बल्ले-बल्ले, सीधे खाते में आएंगे ₹25,000!

MP News: चाची को चाचा नही आए रास भतीजी को होटल में ले जाकर जबरन बनाए संबंध, चाची पूर्व में कई महिलाओ से बना चुकी संबंध

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां एक चाची को चाचा रास नहीं आए। और चाची ने अपनी नाबालिग भतीजी को बहला-फुसलाकर भगा ले गई। इतना ही नहीं कई दिनों तक होटल में रखकर उससे शारीरिक संबंध भी बनाए। उससे पहले उसने नाबालिग की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया। चाची ने साड़ी उतार कर बाल कटवाकर पेंट शर्ट पहना कर पुरुष रूप धारण किया।

चाची ने समलैंगिक दूल्हा बनकर अपनी भतीजी से शादी रचाकर उसका यौन शोषण किया. पुलिस ने आरोपी चाची को गिरफ्तार किया है. वहीं, नाबालिग भतीजी को भी बरामद किया है। इधर पूरे क्षेत्र में चाची की इस का के चर्चे हो रहे है। यह मामला जिले के टांडा बरुड़ थाना का है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.।

एक साल पहले चाची की हुई थी शादी, उसके बाद जेठ की लड़की पर आ गया उसको प्यार आरोपी महिला खंडवा जिले के ओंकारेश्वर क्षेत्र की रहने वाली है। एक साल उसकी शादी उमरखली निवासी एक शख्स से हुई थी। शादी के बाद वह अपने जेठ की 16 साल की नाबालिग लड़की पर डोरे डालने लगी. आरोपी चाची ने अपनी भतीजी के साथ अवैध यौन संबंध भी बना डाले।

आरोपी चाची अपनी भतीजी को कपड़े दिलाने के नाम पर भगा ले गई. वह उसे पहले धामनोद और बाद में इंदौर के एक होटल ले गई. वहां चाची ने अपनी भतीजी से शादी कर ली।

- Install Android App -

27 फरवरी को टांडा बरुड़ थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के किडनैप और आरोपी महिला के गुमशुदा होने का मामला दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस को आरोपी महिला के धार जिले के पीथमपुर में होने की जानकारी मिली. पुलिस ने मौके से महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया।

आरोपी महिला के खिलाफ धारा 377 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. महिला को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े –