ब्रेकिंग
Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल

MP News: चाची को चाचा नही आए रास भतीजी को होटल में ले जाकर जबरन बनाए संबंध, चाची पूर्व में कई महिलाओ से बना चुकी संबंध

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां एक चाची को चाचा रास नहीं आए। और चाची ने अपनी नाबालिग भतीजी को बहला-फुसलाकर भगा ले गई। इतना ही नहीं कई दिनों तक होटल में रखकर उससे शारीरिक संबंध भी बनाए। उससे पहले उसने नाबालिग की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया। चाची ने साड़ी उतार कर बाल कटवाकर पेंट शर्ट पहना कर पुरुष रूप धारण किया।

चाची ने समलैंगिक दूल्हा बनकर अपनी भतीजी से शादी रचाकर उसका यौन शोषण किया. पुलिस ने आरोपी चाची को गिरफ्तार किया है. वहीं, नाबालिग भतीजी को भी बरामद किया है। इधर पूरे क्षेत्र में चाची की इस का के चर्चे हो रहे है। यह मामला जिले के टांडा बरुड़ थाना का है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.।

एक साल पहले चाची की हुई थी शादी, उसके बाद जेठ की लड़की पर आ गया उसको प्यार आरोपी महिला खंडवा जिले के ओंकारेश्वर क्षेत्र की रहने वाली है। एक साल उसकी शादी उमरखली निवासी एक शख्स से हुई थी। शादी के बाद वह अपने जेठ की 16 साल की नाबालिग लड़की पर डोरे डालने लगी. आरोपी चाची ने अपनी भतीजी के साथ अवैध यौन संबंध भी बना डाले।

आरोपी चाची अपनी भतीजी को कपड़े दिलाने के नाम पर भगा ले गई. वह उसे पहले धामनोद और बाद में इंदौर के एक होटल ले गई. वहां चाची ने अपनी भतीजी से शादी कर ली।

- Install Android App -

27 फरवरी को टांडा बरुड़ थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के किडनैप और आरोपी महिला के गुमशुदा होने का मामला दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस को आरोपी महिला के धार जिले के पीथमपुर में होने की जानकारी मिली. पुलिस ने मौके से महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया।

आरोपी महिला के खिलाफ धारा 377 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. महिला को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े –