MP NEWS: bhopal : ऑटो ड्राइवर की हत्या के आरोपी पुलिस गिरफ्त में, बाप बेटो ने मिलकर आटो चालक पर राड से किया था जानलेवा हमला, 4 पर हत्या का केस दर्ज
भोपाल। बीते 5 अक्टूबर को ऑटो ड्राइवर समरूदीन उर्फ आमिर की पुरानी रंजिश के चलते लाठी रॉड मारकर घायल कर दिया था। युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया था। कोलार पुलिस ने मृतक के परिजनो की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर इस जानलेवा हमले के आरोपी आशाराम और संजय व दो नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों की माने तो पुरानी रंजिश को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। वही किसी लड़की से मृतक फोन पर बात करता था। जिसे कई बार मना करने के बाद भी वो नही माना और ये विवाद हुआ। जोड़कर देखा जा रहा है। वही आरोपी भी अपने बयान बदल रहे है। फिलहाल कोलार पुलिस टीम ने महज 24 घण्टे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। और सभी एंगल से जांच कर रही है।
क्या था पूरा मामला,
मृतक आमिर के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया
बीते 5 अक्टूबर को सुबह दस बजे आमिर घर से निकला था। दिनभर काम धंधा करके वह शाम करीबन 06/20 बजे वह (आमीर) अपना आटो डीमार्ट कोलार पर ला रहा था तभी डी मार्ट कोलार रोड पर आशाराम प्रजापति अपने तीनो लडके अजय प्रजापति व दो नाबालिग लडको ने आटो रोका और पुरानी रंजीश को लेकर समरुद्दीन उर्फ आमीर के साथ मारपीट किया । जब मेरा लड़का प्रियंका नगर की तरफ जान बचाकर भागा तो चारो लोग लोहे की राड लेकर मेरे बेटे के पीछे भागे और संस्कार उपवन के पास पकडकर चारो ने मेरे समरुद्दीन को जान से मारने की नियत से एक साथ राड से उसके सिर पर हमला किया जिससे उसका सिर फट गया खून निकलने लगा उसके बाद उन लोगो ने फिर से सिर व पैर में राडे मारी जिससे समरुद्दीन मौके पर ही बेहोश होकर गिर पडा । फिर मुझे खबर मिली मैं मौके पर पहुंचा तथा आटो में बैठाकर जे के अस्पताल इलाज के लाया । रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे ।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अप.क्रमांक 832/23 धारा 341,323,307,34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
विवेचना में घायल समरुद्दीन उर्फ आमीर की देर रात्रि ईलाज के दौरान अस्पताल मे मृत्यु हो जाने पर मर्ग क्रमांक 86/23 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर प्रकरण मे धारा 302 भादवि का ईजाफा किया गया ।