MP: पुलिस से बचने के लिया बदमाशो ने बदला हुलिया मुंडवाया अपना सिर! पुलिस की पकड़ में आने के बाद पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ निकाला बदमाशो का जुलूस
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। शहर मे रविवार की रात पुलिस जवानों पर बदमाशों ने हमला कर दिया था। इसके बाद से पुलिस आरोपियो की तलाश मे जुटी थी।
पुलिस ने आरोपियो को किया गिरफ्तार
इधर सूचना पर रिजनल पार्क में पुलिसवालों पर हमला करने वाले सात बदमाशों को राजेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपित सिर मुंडवा कर फरारी काट रहे थे। पुलिस ने आरोपितों की पिटाई की व रीजनल पार्क ले गई।
यहां ढोल-नगाड़ों के साथ सातों का जुलूस निकाला। शर्म के मारे सिर झुकाए बदमाश रास्तेभर कान पकड़कर माफी मांगते रहे।
पुलिस ने जानकारी देते बताया डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीणा के मुताबिक घटना रविवार रात की है। आरोपित शुभम युवाओं की भीड़ लगाकर जन्मदिन मना रहा था। रहवासियों ने कंट्रोल रूम पर कॉल कर बताया कि युवक शराब के नशे में हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। सिपाही राहुल और पवन समझाने गए तो जवानों से धक्का-मुक्की की और शासकीय वाहन (बाइक) में तोड़फोड़ कर दी।
पुलिस ने इन पर दर्ज किया मामला
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का केस दर्ज कर मंगलवार रात रोहित उर्फ अक्कू बटला पुत्र कालू सोलंकी, लाला उर्फ सिकंदर पुत्र जगदीश सांवले, अर्जुन उर्फ गोलू पुत्र चुन्नीलाल गंगारे निवासी महादेव नगर, विक्की पुत्र हीरू नायक, अभिषेक पुत्र कोमल ओसवाल निवासी राजरानी नगर, सचिन पुत्र मोहनलाल मंडलोई निवासी छापरी और भोलू पुत्र मोहन कराले निवासी गणगौर नगर को पकड़ लिया । टीआई नीरज बिरथरे के मुताबिक आरोपितों ने पुलिस को चकमा देने की खूब कोशिश की। सिर मुंडवा कर हुलिया तक बदल लिया। चार आरोपित अभी भी फरार हैं।