छतरपुर में मुस्लिम समुदाय ने नहीं निकाला जुलूस: पथराव कांड 21 अगस्त के बाद छतरपुर में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छतरपुर। शहर नमाज अदा कर घर लौटे लोग मुस्लिम समुदाय ने कहा हम दहशत में हैं।ज्ञात हो कि छतरपुर में 21 अगस्त को पुलिस पर हुए पथराव के बाद से पुलिस और प्रशासन शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर है।
ईद ए मिलादुन्नबी पर जुलूस निकालने के लेकर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। बाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच होती चर्चा को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
पथराव कांड के बाद दहशत
वायरल विडियो में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग कहते दिख रहे हैं कि पथराव कांड के बाद से पुलिस ने दहशत भर दी है। जिन लोगों ने अपराध किया है उन पर कार्रवाई हो। जहां एसपी अगम जैन उनको समझाते दिख रहे हैं कि डर उनको होना चाहिए जिन्होंने अपराध किया है। आप लोग शांति और सदभाव के साथ अपना त्योहार बनाएं।
ईद ए मिलादुन्नबी पर सुबह से ही पुलिस प्रशासन की टीमें मस्जिदों पर तैनात रहीं। जहां से मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में नमाज अदा कर घर लौटे। शहर सहित नगर कस्बों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपना त्योहार शांति और सद्भाव के साथ मनाया।
रतलाम और बालाघाट में लहराए गए आपत्तिजनक झंडे
सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में बालाघाट और रतलाम में दूसरे देश के झंडे फहराए गए। बालाघाट में पुलिस ने झंडा फहराने वाले युवक साकिब और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। रतलाम में भी इसी तरह का मामला सामने आया, जहां कुछ लोगों ने झंडा लहराया।प्रशासन ने समाज के वरिष्ठ लोगो से आग्रह किया है कि युवाओ को उचित सम्जाइश दी जाए।