ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू हरदा: सचिन सेन केशशिल्पी मंडल हरदा के अध्यक्ष बने !  आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे ब... अमेरिका मे 2 इजरायल कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या: इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्र... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे

लवमैरिज का मामला – मेरी पत्नी लापता पत्नी वापिस दिलाओ ! हरदा जिला प्रशासन से लगाई गुहार ,देखे वीडियो

हरदा: एक पीड़ित युवक ने जन सुनवाई में कलेक्टर से गुहार लगाते हुए अपहृत पत्नी को वापिसी की मांग की है। पीड़ित युवक पहले भी जनसुनवाई में यह शिकायत कर चुका है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। खिरकिया निवासी पीड़ित युवक धर्मेंद्र ने बताया कि 5 माह पूर्व उसने यशवी (19 ) से प्रेम विवाह किया था। 21 फरवरी 2025 को अज्ञात लोगों ने उसकी पत्नी को अगवा कर ले गए। थाना छिपावड़ में धर्मेंद्र ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। कोई कार्रवाई नहीं कि गयी फिर धर्मेंद्र ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। जिसका कोई हल नहीं निकला। आज धर्मेंद्र फिर से अपनी पत्नी वापिस दिलवाने की गुहार लेकर जनसुनवाई में पहुंचा।

क्या है शिकायत पत्र –

सेवा में,
श्रीमान कलेक्टर महोदय जी
जिला- हरदा (म.प्र.)

विषय- पुलिस विभाग थाना छीपाबड द्वारा गुमशुदगी रिपोर्ट में लापरवाही संबंधित शिकायत पत्र ।

- Install Android App -

महोदय जी,

सविनय निवेदन है, कि में धर्मेन्द्र नागराज पिता रमेशचंद्र नागराज वार्ड नं. 03 राम नगर खिरकिया तह. खिरकिया जिला हरदा का निवासी हूँ। महोदय इस पत्र के माध्यम से आपको साक्षी करना चाहता हूँ। दिनांक 21/02/2025 को मेरी पत्नी यश्वी नागराज उम्र 19 वर्ष को मेरे घर से लगभग सुबह 9 बजे अज्ञात लोंगो ने अपहरण कर लिया है, उस समय में और माता पिता महनत मजदूरी करने गए थे। उस दिन मेरी पत्नी घर पर अकेली थी। सूत्रों से ज्ञात हुआ अनजान व्यक्तियों द्वारा जवरजस्ती मेरे घर में घुसकर मेरी पत्नी को डरा धमका कर घर से अगवा कर लिया गया है, अगवा करने वालों ने फोर व्हीलर गाड़ी जिसका नम्बर एम.पी. 09 डी. ए. 5822 का उपयोग अपहरण करने में किया।
परिवार सहित जब में दोपहर को घर पहुंचा मेरी पत्नी घर नहीं मिली, जिसका शक मुझे मेरे ससुराल पक्ष पर है। क्योकि मेने अपनी पत्नी से 5 माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। जिस कारण मेरे ससुराल पक्ष विरोध में थे और धमकी देते थे हम हमारी बेटी को ले जाएगें इस कारण मेने अपने नजदीकी थाने छीपाबड में जाकर गुमसुदगी कि रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन अभी तक पुलिस विभाग द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की। मेने पहले भी जनसुनवाई में आवेदन दे चूका हूँ, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, दिनांक 24/02/2025 को मेरी पत्नी ने अज्ञात नम्बर 9111029881 से मुझे और मेरी बहन को रात्रि 01 बजे मेसेज किया कि मुझे लेने आ जाओं मेरे माता पिता एवं गुंडों द्वारा बंदी बना कर रखा है. मुझे यह लोग जबरजस्ती घर से उठा लाए और मुझे शारीरिक रूप से प्रताडित कर रहे है. मुझे सूबह 09 बजे तक लेने आ जना नही तो यह लोग मेरी जबरजस्ती दूसरी शादी करवा देंगे। और तुम्हारे खिलाफ मूझे जबरजस्ती बयान पलटा देंगे, मूझे बहुत डरा के रखा है, तुम्हे जेल हो सकती है जिसकी जानकारी मेने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने लापरवाही करके देर रात 11 बजे पहुंची, जहाँ पर मुझे मेरी पत्नी नहीं मिली पुलिस द्वारा कोई उचित कार्यवाहो नहीं की, मेने सी.एम. हेल्पलाईन 181 पर भी शिकायत की जिसका कोई निवारण नही हुआ, पुलिस अधिक्षक कार्यालय में भी शिकायत पत्र दिया, लेकिन मुझे कही से कोई निवारण नहीं मिला, समस्त दस्तावेजो की छायाप्रति मेने संलग्न कर दी है।

कृपया मेरी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण निकाले ।

दिनांक 29/04/2025

आवेदक
पीड़ित युवक