Nari Samman Yojana : लाडली बहन योजना के पहले और दूसरे चरण में कुछ महिलाओं ने आवेदन नहीं किया जिनका अपना अपना एक व्यक्तिगत कारण था। हालांकि कुछ महिलाएं उम्र सीमा तो कुछ महिलाएं अपात्र होने की वजह से आवेदन नहीं कर पाई। लेकिन अब उन सभी महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि अब 18 से 60 वर्ष की महिलाएं नारी सम्मान योजना में फार्म भर सकती हैं। और लाभ के रुप में प्रतिमाह 2000 रूपए की सहायता राशि प्राप्त कर सकती हैं। इस ब्लॉग पोस्ट को आप तक तक जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम यहां आपको लाडली बहना योजना और नारी सम्मान योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जिसकी मदद से आप नारी सम्मान योजना में भी आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Nari Samman Yojana
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक और तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनावी सिसायत में लगी हुई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी ने नारी सम्मान योजना की शुरूआत की तो दूसरी तरफ सत्ताधारी बीजेपी सरकार का नेतृत्व कर रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान जी ने लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की और महिलाओं को योजना का लाभ देना भी प्रारंभ कर चुके हैं। लेकिन दोनों की योजनाओं में कुछ समानताएं भी हैं आज हम यहां आप सभी को इस बारे में स्पष्ट करने वाले है।
दोनों ही योजनाओं का ले सकते हैं लाभ
मध्य प्रदेश की महिलाएं नारी सम्मान योजना और लाडली बहना योजना दोनों ही योजनाओं में आवेदन कर सकती हैं हालांकि आवेदन करने का तरीका दोनों ही योजनाओं में अलग-अलग है। नारी सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए आपको ऑफलाइन तरीका अपनाना होगा तो दूसरी तरफ लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन तरीका आपको अपनाना होगा। हालांकि लाडली बहना योजना के फॉर्म समय-समय पर भरे जाते हैं जैसे कि अब तक पहला और दूसरा चरण पूर्ण हो चुका है अगर कोई भी इच्छुक महिलाएं इस योजना में आवेदन करना चाहती हैं तो तीसरे चरण चालू होने तक आपके इंतजार करना होगा।
दोनों ही योजनाओं में मिलेगी आर्थिक सहायता
लाडली बहन योजना और नारी सम्मान योजना इन दोनों ही योजनाओं में राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलने वाली है। लाडली बहना योजना में ₹1000 प्रति माह दिए जाते हैं जिसे अब बढ़ा करके 1250 रुपए कर दिया गया है और धीरे-धीरे यह राशि ₹3000 तक कर दी जाएगी। नारी सम्मान योजना में ₹2000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी जिसमें 1500 रुपए डायरेक्ट बैंक खाते में दिए जाएंगे और ₹500 में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा इस तरह महंगाई को भी मात दी जाएगी।
नारी सम्मान योजना के लिए सहायक दस्तावेज कौन-कौन से हैं?
नारी सम्मान और लाडली बहना योजना दोनों ही योजनाओं में आपको लगभग समान तरह के दस्तावेजों की जरूरत होगी। सबसे पहले आपको आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर और वैकल्पिक रूप से जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र की जरूरत होगी।
नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें?
नारी सम्मान योजना के आवेदन कांग्रेस कार्यकत्ताओं द्वारा ऑफलाइन तरीक़े से घर-घर जाकर किए जा रहे हैं। जिसमें आपको नारी सम्मान योजना का एक फॉर्म भरना रहता है और सहायक दस्तावेज कांग्रेस कर्ताओं को संलग्न करना होता है। वैकल्पिक रूप से आप स्वयं भी नारी सम्मान योजना में आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले नारी सम्मान योजना का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा।
Nari Samman Yojana
नारी सम्मान योजना का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करने के बाद आप प्रिंट निकलवा सकते हैं या तो आप किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता की मदद से फार्म प्राप्त कर सकते हैं। फोन प्राप्त करने के बाद फॉर्म में दी गई समझ जानकारी दर्ज करनी होगी। अंत में दिनांक और हस्ताक्षर करने के बाद सहायक दस्तावेज संलग्न करके नजदीकी कांग्रेस दफ्तर में जमा करना होगा। आपके फॉर्म का निरीक्षण किया जाएगा। और आगामी विधानसभा चुनाव के बाद आपको इस योजना की राशि प्रतिमाह बैंक खाते में दी जाएगी।