ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

Narsinghpur News: रिवाल्वर दिखाकर लोगों मे दहशत फैला रहे शोहेब को पुलिस ने दबोचा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नरसिंहपुर।आजकल मारधाड़ एक्शन वाली फिल्मों को देखकर युवाओं में जोश उबाल मारता है अपने फिल्मी हीरो के अंदाज में रियल लाईफ को जीने की कोशिश करते है। गाडरवारा पुलिस ने एक युवक को अवैध रूप से रखी 32 बोर देशी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया है। युवक क्षेत्र में आरोपी युवक रिवाल्वर लहरा लहराकर लोगो में डर का माहौल बना रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को जा दबौचा। अब पुलिस से पूछताछ की जा रही है कि उसके पास यह रिवाल्वर कैसे आया और किससे खरीदा है।

- Install Android App -

पुलिस ने बताया कि हमारे सपंर्क सूत्रों से पता चला कि चीचली रेल्वे फाटक के पास गाडरवारा में मरघटा निवासी सोहेल खान अपने हाथ में देशी रिवॉल्वर से लोगो को डरा रहा है। जानकारी लगते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। मौके पर दबिश देकर युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया है।

पुलिस की पूछताछ पर युवक ने अपना नाम सोहेल उर्फ शोहेब उर्फ फग्गो पिता नईम उर्फ नहीम खान उम्र 21 वर्ष निवासी मरघटा मोहल्ला विवेकानंद वार्ड, गाडरवारा जिला नरसिंहपुर बताया। पुलिस ने युवक की तलाशी में उसके कब्जे से एक अवैध 32 बोर देशी रिवाल्वर कीमती करीबन 1 लाख रुपये जब्‍त की। पुलिस ने युवक के विरुद्ध आयुध अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।