ब्रेकिंग
MP News: दो पक्षों मे खूनी संघर्ष में 1 की मौत कई घायल सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में छाया घना कोहरा!  जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला...

Nepal Big News: नेपाल मे विमान हुआ दुर्घटना ग्रस्त, हादसे मे18 लोगो के मारे जाने की खबर

मकड़ाई एक्सप्रेस 25 विदेश : नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान हादसा हो गया। मिडिया सूत्रो के अनुसार बुधवार की सुबह 11 बजे सूर्या एयरलाइंस के विमान में 19 लोग सवार थे। जो क्रेश हो गया।अब तक 18 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय यह विमान हादसे का शिकार हो गया और इसमें भयंकर आग लग गई। फिलहाल, राहत-बचाव के कार्य के लिए पुलिस और सेना की  टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं. इस प्लेन क्रैश में कई के मारे जाने की आशंका है, यह प्लेन काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भर रही थी, तभी विमान क्रैश हो गया, क्रैश होने के बाद विमान में भयंकर आग लग गई। इसकी लपटें देखकर लोग दौड़ पड़े।

एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरते समय क्रैश कर गया। पोखरा जा रहे इस विमान में एयरक्रू समेत 19 लोग सवार थे। इनमें से 18 की मौत हो गई है।

- Install Android App -

लोगो ने दुर्घटना होते देखा –

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर से उड़ान भर रहा था और अचानक पलट गया और पंख सीधा जमीन से टकरा गया जिससे विमान में तुरंत आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच खाई में जा गिरा।