शादी समारोह के दौरान पटाखे से निकली चिंगारी से अनाज गोदाम में लगी आग –
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नीमच : हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री हादसा से अभी लोगो की जहन में घूम ही रहा है, कि एक और आग लगने की घटना सामने आई हैं | नीमच में पटाखे से निकली एक चिंगारी ने अनाज से भरा गोदाम खाक कर दिया। हादसे का कारण शादी समारोह के दौरान चलाए जाने वाले पटाखे से निकली चिंगारी बताई जा रही हैं। पुलिस मामलें की जांच कर रही है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही आई है।
गोदाम नीमच कृषि उपज मंडी व्यापारी अखेसिंह कोठारी का है। गोदाम में उपज और अनाज भरने के बारदान सहित अन्य सामग्री रखी थी। शंका है कि गोदाम के पास शादी के चलते पटाखों की चिंगारी उछलकर गोदाम में गई और वहां रखे बारदान ने आग पकड़ ली अन्य जगह फैलने लगी।
गोदाम में रखा हजारों क्विंटल अनाज खाक –
शहर के चौकन्ना बालाजी मंदिर के करीब गोदाम में गुरुवार की देर रात को आग लगने से दहशत फैल गई। सूचना पाते ही 2 फायर बिग्रेड और पानी के टेंकर मौके पर पहुंचे। फायर सेफ्टी की टीम ने लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण किया। इतने समय में गौदाम में रखा हजारों क्विंटल अनाज खाक हो गया। गोदाम में रखा अनाज और बारदान जलकर खाक हो गए। अभी नुकसानी का आंकलन नही किया जा पा रहा है।
पटाखे की चिंगारी से भीषण आग –
पुलिस मामले में जांच कर रही है कि आग किस कारण से लगी है। पुलिस ने बताया कि गुरूवार देर रात शहर के चौकन्ना बालाजी मंदिर के पीछे बंगला नंबर 59 स्थित व्यापारी अखेसिंह कोठारी के गोदाम में पटाखे की चिंगारी से भीषण आग लग गई। मौके पर जमा हुई भीड़ ने नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर नगर पालिका फायर ब्रिगेड दो पानी के टेंकरों के साथ पहुंची। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
________________________________
हरदा की आज की ताजा खबरे यह भी पढ़े ( पढ़ने के लिए क्लिक करे ) –
- Harda News: गरीब आदिवासी किसान के खाते से 70 लाख रूपये डकार गए वन विभाग का बाबु, गुंडा बाबू और पटवारी
- हरदा : 12 वी कक्षा के छात्र की लाश कुएं में मिली, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी
- हरदा : हरदा जिले में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ तीन दरिंदो ने किया था गैंगरेप, कोर्ट ने अब सुनाई तीनो को सजा