ब्रेकिंग
गुर्जर गौरव कल्याण परिषद, इंदौर का आठवां प्रतिभा सम्मान समारोह 13 जुलाई को — प्रतिभाशाली विद्यार्थिय... पेट्रोल पंप-आरटीआई एक्टिविस्ट ऑडियो मामला -  6 माह पुरानी निकली ऑडियो, ऑडियो के जुलाई में अचानक बाह... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे...

नर्मदा नदी: घाट पर कपड़े चेंज करने की व्यवस्था नहीं , नर्मदा घाट पर रहते हैं असामाजिक तत्वों का डेरा, घाटों पर महिलाओं के लिए कपड़े बदलने की व्यवस्था नहीं महिलाएं होती परेशान

➡️✍️ के के यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा। नर्मदा घाटों पर पर्वों के अवसर पर हजारों महिला श्रद्धालु स्नान करने जाते हैं जिसमें महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा रहती है इन घाटों पर अमावस्या एवं पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आते हैं लेकिन बाबरी घाट आवली घाट पर महिला स्नान करने के बाद कपड़े बदलने की सुविधा का अभाव रहने के कारण महिलाओं को बहुत ज्यादा परेशानी होती है।

प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देना चाहिए महिलाओं को स्नान के बाद वस्त्र बदलने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है जहां एक और उन्हें घाट पर कोने कुचाले की जगह ढूंढना पड़ रही है। वही महिलाएं जगह नहीं मिलने पर घाट पर ही स्नान के बाद कपड़े बदल रही हैं ।

यहां घाट पर कई तरह के असामाजिक लोगो की निगाहें उन पर ही बनी हुई है। जिससे महिलाओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है नर्मदा नदी घाट क्षेत्र से वस्त्र बदलने के लिए टीन सेट नहीं लगे हैं। ऐसे में नर्मदा नदी क्षेत्र में कहीं भी वस्त्र बदलने के लिए सेड नहीं है ना ही कोई ऐसी जगह है जहां महिलाएं जाकर नहाने के बाद वस्त्र बदल सकें स्थानीय प्रशासन द्वारा घाट पर कई तरह की व्यवस्था की गई है वैरीकटिंग सहित सुरक्षा आदि सभी तरह की व्यवस्थाएं प्रशासन ने की है। लेकिन यहां आ रही महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए सेड की व्यवस्था नहीं की गई है। महिलाओं ने प्रशासन से अपील की है कि यह व्यवस्था होनी चाहिए जिस महिला आसानी से कपड़े बदल सके।

 

इनका कहना है 

मुझे आपसे जानकारी मिली है नर्मदा घाटों पर महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने की व्यवस्था शासन स्तर से की जाएगी।

शंकर सिंह रघुवंशी तहसीलदार

सिवनी मालवा। 

 

- Install Android App -

क्या बोले पत्रकार,,

 घाट पर महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए  कोई व्यवस्था नहीं है  शासन और जनप्रतिनिधियो को इस ओर ध्यान देना चाहिए। 

समाज सेवी पत्रकार 

विनीत राठी सिवनी मालवा।

क्या बोले समाजसेवी कार्यकर्ता,,

नर्मदा नदी घाट पर हजारों श्रद्धालुओं आते है।  यह हमारी आस्था का केंद्र है । घाट पर  महिलाओं एवं नागरिकों को जो असुविधा हो रही है उसके लिए टीन शैडो की व्यवस्था करना चाहिए।

मनोज रघुवंशी समाजसेवी सिवनी मालवा।