ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

सोमवती अमावस्या पर नेमावर के नर्मदा तट पर रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था, प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे नेमावर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

अनिल उपाध्याय  खातेगांव नेमावर : 

सोमवती अमावस्या पर 50,हजार से अधिक श्रद्धालुओं के नेमावर के नर्मदा तट पहुंचने की संभावना है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हे।

- Install Android App -

व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसडीएम प्रिया चंद्रावत, एडिशन एसपी आकाश भूरिया एवं एसडीओपी केतन अडकल ने नेमावर के नर्मदा तट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार

अरविंद दिवाकर ,थाना प्रभारी दर्शना मुजालदा नेमावर व अन्य विभागों के अधिकारी थे। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग नगर पंचायत एवं अन्य विभागों के मौजूद कर्मचारी एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए। सोमवती अमावस्या होने के कारण इस बार 50 हजार से अधिक श्रद्धालु के पहुंचने की संभावना है।

2 सितंबर को सोमवती अमावस्या पर्व होने के कारण 1 सितंबर से ही श्रद्धालुओं का नेमावर के नर्मदा तट तक पहुंचना शुरू हो गया था। पर्व स्नान के लिए नेमावर के नर्मदा तट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए चांक चौबंद व्यवस्था हो एवं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे, इसी बात तहकीकात करने एसडीएम प्रिया चंद्रावत अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे थी। उन्होंने बैरिकेट्स के साथ ही पार्किंग एवं अन्य व्यवस्था तथा प्रतिबंधित घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए साथ आपने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कुछ टिप्स भी दिए थे!