ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू हरदा: सचिन सेन केशशिल्पी मंडल हरदा के अध्यक्ष बने !  आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे ब... अमेरिका मे 2 इजरायल कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या: इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्र... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे

हंडिया : हंडिया जे ई की शिकायत पर एक किसान के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा मामले में FIR हुई दर्ज! किसानो में आक्रोश 

हंडिया : बिजली की आंख मिचौली से परेशान हंडिया तहसील के चार गांवों के किसानों ने दिनांक 27/03/2025 को प्रातः 11:00 बजे विधुत उपकेन्द्र 33/11 केवी हंडिया पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर अपनी जायज मांग विद्युत विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखी थी। इस मौके पर तहसीलदार हंडिया को एक ज्ञापन भी दिया था। मौके पर हंडिया जे ई उपस्थित नहीं थे। किसानो ने ढाई घंटे तक उनका इंतजार किया। इस दौरान हंडिया तहसीलदार सहित हंडिया टी आई सहित अन्य मीडियाकर्मी भी पहुंचे थे। किसानो ने अपनी बात रखी। और ज्ञापन दिया।

घटना के चार दिन बाद हंडिया थाने में जे ई की शिकायत पर एक किसान के नाम शासकीय कार्य में बाधा की शिकायत दर्ज हुई है।

क्या लिखा है प्रेस नोट में।

हंडिया पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि27/03/2025 को प्रातः 11:00 बजे विधुत उपकेन्द्र 33/11 केवी हंडिया में एक घटना घटित हुई, जिसमें उपकेन्द्र की विद्युत लाइन को बंद कर शासकीय कार्य में बाधा पहुचाई गई। इस घटना की शिकायत पवन बारसकर (जे.ई. हरदा उत्तर वितरण केंद्र) द्वारा दर्ज कराई गई। शिकायत अनुसार, प्रहलाद मुंडेल निवासी भैरवपुर द्वारा उक्त विद्युत उपकेन्द्र की लाइन बंद कर दी गई, जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। प्रहलाद मुंडेल निवासी भैरवपुर के विरुधअद अपराध क्र 144/25 धारा 132 BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

- Install Android App -

एसपी को शिकायत करेंगे।

मकड़ाई एक्सप्रेस ने चर्चा में किसान प्रहलाद मुंडेल ने कहा कि ये गलत है। Fir दर्ज कराकर किसानों की आवाज दबाने का काम विभाग कर रहा है। हम सभी किसान बिजली की शिकायत लेकर पहुंचे थे। जे ई ने बिजली तो दी नहीं ऊपर से झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी।उस दिन थाना प्रभारी सहित तहसीलदार सभी मौजूद थे। एफआईआर का हम विरोध करते है। इस केस के खात्मे के लिए पुलिस अधीक्षक से हम सभी किसान मिलेंगे।