ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

हंडिया : हंडिया जे ई की शिकायत पर एक किसान के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा मामले में FIR हुई दर्ज! किसानो में आक्रोश 

हंडिया : बिजली की आंख मिचौली से परेशान हंडिया तहसील के चार गांवों के किसानों ने दिनांक 27/03/2025 को प्रातः 11:00 बजे विधुत उपकेन्द्र 33/11 केवी हंडिया पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर अपनी जायज मांग विद्युत विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखी थी। इस मौके पर तहसीलदार हंडिया को एक ज्ञापन भी दिया था। मौके पर हंडिया जे ई उपस्थित नहीं थे। किसानो ने ढाई घंटे तक उनका इंतजार किया। इस दौरान हंडिया तहसीलदार सहित हंडिया टी आई सहित अन्य मीडियाकर्मी भी पहुंचे थे। किसानो ने अपनी बात रखी। और ज्ञापन दिया।

घटना के चार दिन बाद हंडिया थाने में जे ई की शिकायत पर एक किसान के नाम शासकीय कार्य में बाधा की शिकायत दर्ज हुई है।

क्या लिखा है प्रेस नोट में।

हंडिया पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि27/03/2025 को प्रातः 11:00 बजे विधुत उपकेन्द्र 33/11 केवी हंडिया में एक घटना घटित हुई, जिसमें उपकेन्द्र की विद्युत लाइन को बंद कर शासकीय कार्य में बाधा पहुचाई गई। इस घटना की शिकायत पवन बारसकर (जे.ई. हरदा उत्तर वितरण केंद्र) द्वारा दर्ज कराई गई। शिकायत अनुसार, प्रहलाद मुंडेल निवासी भैरवपुर द्वारा उक्त विद्युत उपकेन्द्र की लाइन बंद कर दी गई, जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। प्रहलाद मुंडेल निवासी भैरवपुर के विरुधअद अपराध क्र 144/25 धारा 132 BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

- Install Android App -

एसपी को शिकायत करेंगे।

मकड़ाई एक्सप्रेस ने चर्चा में किसान प्रहलाद मुंडेल ने कहा कि ये गलत है। Fir दर्ज कराकर किसानों की आवाज दबाने का काम विभाग कर रहा है। हम सभी किसान बिजली की शिकायत लेकर पहुंचे थे। जे ई ने बिजली तो दी नहीं ऊपर से झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी।उस दिन थाना प्रभारी सहित तहसीलदार सभी मौजूद थे। एफआईआर का हम विरोध करते है। इस केस के खात्मे के लिए पुलिस अधीक्षक से हम सभी किसान मिलेंगे।