ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

Online गेम ने फिर छीनी जिंदगी, तीन पत्ती गेम में 10 लाख गंवाए युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

मकड़ाई समाचार राजगढ़। मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग की लत से मौतों के मामले थम नहीं रहे हैं। चाहे छोटे बच्चे हों या जवान, हर किसी को ऑनलाइन गेम की ऐसी लत लग गई है कि उसमें हार जाने से लोग या तो अपनी मानसिक स्थिति खो रहे हैं या सीधे खुद को मौत के घाट उतार देते हैं। ऐसा ही ताजा मामला प्रदेश के राजगढ़ जिले से सामने आया है जहां ऑनलाइन गेम में पैसे हार जाने से कर्ज में डूबे एक 30 वर्षीय युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

- Install Android App -

घटना रविवार रात की है जहां ब्यावरा के पास पडोनिया गांव में युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर मामले की विवेचना शुरु की। घटना में शव का सिर और धड़ दो टुकड़ों में कटकर अलग हो गए। शव की पहचान विनोद दांगी (30) के रूप में की गई है। आशंका है कि कर्ज की वजह से युवक ने सुसाइड किया है। हालांकि मामले में पुलिस ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। जानकारी सामने आई है कि युवक को तीन महीने पहले मोबाइल पर 3 पत्ती गेम की लत लग गई थी। इसमें वह 10 लाख रुपए भी गंवा चुका था। वह अपने किसान पिता की दुकान पर बैठकर दिनभर गेम खेलता रहता था। इससे पहले भी वह घर में फांसी लगाकर अपनी जान देने का प्रयास कर चुका है। विनोद तीन बहनों में इकलौता भाई था। उसके दो बेटे भी हैं। फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। पुलिस मंगलवार को पीएम कराएगी जिसके बाद परिवार का बयान लिया जाएगा।