हंडिया।विद्या भारती की प्रांतीय योजना के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर हंडिया विद्यालय में शुक्रवार को शैक्षणिक अवलोकन हुआ।जिसमें आशुतोष चौहान और अनिरुद्ध तंवर द्वारा विद्यालय का अवलोकन किया गया।
इस दौरान विद्यालय में प्रार्थना सत्र एवं कक्षाओं के अवलोकन के अलावा विद्यालय का शैक्षिक,आर्थिक तथा भौतिक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।साथ ही विद्यालय के भैया बहनों के साथ चर्चा की गई और आचार्य परिवार तथा संयोजक मंडल की बैठक लेकर व्यवस्थाओं हेतु सुझाव दिए गए।अवलोकन के दौरान हरिशंकर सेनी, योगेश माकवे तथा गिरीश गांगोले उपस्थित रहे।