ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

Pauni Pasari Yojana 2024: ‘पौनी पसारी योजना’ लघु व्यवसायिओ को मिलेगा सुनहरा अवसर, जाने क्या है योजना

पौनी पसारी योजना  – सरकार द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए पारंपारिक व्यवसायों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा हे। इसके लिए सरकार कुशल युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने जा रही है। पौनी पसारी योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 12 हज़ार बेरोज़गारो को रोज़गार दिया जायगा। योजना के माध्यम से पारम्परिक व्यवसायों को बढ़ाने तथा बेरोज़गारो को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रयास किया जायगा। योजना में 73 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पारंपरिक व्यवसायों को बढ़ाने हेतु 30 लाख की लागत तथा 255 बाज़ारो का निर्माण किया जा रहा है।

पौनी पसारी योजना का उद्देश्य –

प्रदेश में आधी से ज़्यादा आबादी बेरोजगार युवाओ की है जो शिक्षित तो मगर उनके पास काम नहीं है। इन सब समस्याओं को ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री बेरोज़गारी की दर घटाने हेतु पौनी पसारी योजना 2023 की शुरुआत की है। इस योजना में राज्य सरकार दुवारा बेरोज़गार युवक जो पारम्परिक व्यवसाय को स्थापित कर सक्षम बना सकते है उनको रोज़गार हेतु सामान किराये पर देगी। सूची में दिए हुए ही पारम्परिक व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। कपड़े धोने वाला, बांस का बिजनेस, फूलों का व्यवसाय, चटाई बनाने वाले, लकड़ी से संबंधित कार्य पशुओं के लिए चारा, सब्जी भाजी उत्पादन, कुम्हार, कंबल बनाने वाले, सब्जयों को पैदा करने वाले, आभूषण बनाने वाले, जूते चप्पल बनाने वाला, सौंदर्य सामग्री बनाने वाले, कपड़ों की बुनाई, कपड़ों की सिलाई, मूर्ति बनाने वाला ऐसी पारंपारिक व्यवसाय को लिया गया हेें

पौनी पसारी योजना में डाक्यूमेंट्स – 

- Install Android App -

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना की पात्रताएँ  –

  • योजना के अनुसार आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी हो।
  • आवेदनकर्ता के परिवार का सदस्य किसी सरकारी नौकरी में कार्यरत न हो ।
  • योजना के लिए पुरुष और महिलायें दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदनकर्ता का अपना कोई पारंपरिक व्यवसाय होना चाहिए।

पौनी पसारी योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें  –

इस योजना के अंतर्गत जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अभी इसके लिए थोड़ा इन्तजार करना होगा क्योंकि अभी सिर्फ योजना को लांच किया गया है। इसके आवेदन के बारे में कोई भी जानकारी नही दी गयी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले सरकार द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट लॉन्च की जायेगी। ऑफिसियल वेबसाइट बनने के बाद ही आप रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।