हंडिया : हंडिया थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक हुई संपन्न! सार्वजनिक गणेशोत्सव समितियां समिति के सदस्यों की जानकारी बनाकर थाने में दें: तहसीलदार श्री उईके
हंडिया।गणेशोत्सव,डोल ग्यारस सहित अन्य आगामी पर्वों को देखते हुए गुरुवार शाम को पुलिस थाना परिसर में तहसीलदार वीरेंद्र उईके की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण,आपसी सहयोग और सद्भाव के साथ मनाने को लेकर चर्चा की गई।
साथ ही त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षात्मक उपायों,विशेष व्यवस्थाओं और अन्य मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों,गणमान्यजनों से बातचीत हुई।तहसीलदार उईके ने कहा कि सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियां अपनी जानकारी पुलिस को दें।और सुरक्षा की दृष्टि से देर रात में समिति के एक व्यक्ति को पंडाल में ही सुलाएं।जिसके मोबाइल नंबर पुलिस थाने में दें।बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बताया कि डोल ग्यारस पर डोल निकलते है।इस पर सदर रफीक खां ने बताया कि उसी दिन उनके समाज का जुलूस भी निकलेगा।इस पर ग्राम पटेल प्रहलाद सिंह खत्री ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक साथ जुलूस निकालेंगे।
साथ ही सुरक्षा,विद्युत,सफाई आदि व्यवस्थाओं को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई।तहसीलदार ने कहा कि मां नर्मदा के तट पर कृत्रिम कुंड का निर्माण किया जाएगा।जिसमें प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जाएगा।इस दौरान तहसीलदार वीरेंद्र उईके,ग्राम पटेल प्रहलाद सिंह खत्री,एएसआई व्ही के रघुवंशी,पूर्व जनपद सदस्य अरुण तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी अवंतिका तिवारी,ओमप्रकाश दुवे,रफीक खां सहित कई गणमान्य जन और रक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे।