हरदा: वास्तुसिटी कॉलोनी के लोग पहुंचे एसपी कार्यालय, चोरों को पकड़ने की मांग की बीते दिनों दो मकानों में हुई थी। 8 लाख की चोरी
हरदा। हरदा नगरीय क्षेत्र की वास्तु सिटी यह एक नई कॉलोनी है जिसमें लगभग 80 परिवार निवास करते है। इस कॉलोनी में आये दिन चोरियाँ हो रही है। मंगलवार को बड़ी संख्या में नागरिक एसपी कार्यालय पहुंचे।
जहा नागरिकों ने बताया कि दिनाँक 08 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को रात्रि में श्री महेश कीर / रामप्रसाद कीर मकान नं. 85 के घर लगभग 7 लाख रूप्ये की चोरी सूने मकान से चोरों द्वारा की गयी है जिसकी शिकायत श्री कीर द्वारा पुलिस थाने में भी की गयी है।
लेकिन आज दिनाँक तक चोरों का पता नहीं लगा है। इसी रात्रि में श्री गोपाल सिंह राजपूत / श्री करण सिंह राजपूत मकान नं. 84 में भी लगभग 1.5 लाख रूप्ये की चोरी हुई है।
इससे पहले भी दो अन्य मकानों में चोरी की बारदात हो चुकी है। लगातार हो रही इन चोरी की बारदातों से कॉलोनी बासियों में दहशत एवं भय का माहौल है।
नागरिकों ने हरदा पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन एडिशनल एसपी को सौंपा।
नागरिकों ने मांग की है कि इन दोनों मकानों में हुइ चोरी का पता लगाकर चोरी करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये एवं कॉलोनी में रात्रि कालीन पुलिस गस्त बढ़ाई जाये। यदि 7 दिवस में चोरों को नहीं पकड़ा गया तो कॉलोनी वासियों द्वार उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।