PM Kisan Yojana : यदि आप गरीब वर्ग से आते हैं, तो सरकार की तरफ से आर्थिक मदद के लिए कई तरह की स्कीम चलाई जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार (Government Scheme) की तरफ से जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत तरह की योजनाए इस समय शुरू की गई हैं, जिसका आप आराम से लाभ उठा सकते हैं। इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) जिसका लाभ इस समय करोड़ों किसान उठा रहे हैं।
PM Kisan Yojana
मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। इस पैसे को 2 हजार की तीन अलग-अलग किस्तों में दिया जाता है। इस योजना के तहत अभी तक 14 किस्त लाभार्थी किसानों को भेजें जा चुके हैं। 14वीं किस्त के बाद अब किसानों को 15वीं किस्त का इंतजार है। ऐसे में कहा जा रहा है कि कुछ किसानों का इसका लाभ नहीं मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भूलेखों के सत्यापन के दौरान हर किस्त आने से पहले कुछ किसानों को लाभार्थी लिस्ट से बाहर निकाल दिया जाता है। ऐसी स्थिति इस बार भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा यदि आपने अभी तक अपना ईकेवाईसी से नहीं करवाया है, तो आप 15वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं। ईकेवाईसी करवाने में आपको जरा भी देरी नहीं करनी चाहिए। वरना आपके खाते में 15वीं किस्त का पैसा नहीं आएगा।
इन वजह से भी अटक सकता है पैसा
यदि आपने आवेदन फॉर्म भरते समय कोई गलती की है तो आपके पैसे अटक सकते हैं, जैसे जेंडर, नाम, पता और अकाउंट नंबर में किसी में भी गलती होने पर आपके पैसे को रोक दिया जायेगा।
ईकेवाईसी है जरूरी
जिन किसानों ने अपना ईकेवाईसी अभी तक नहीं करवाया है, उनके नाम को लिस्ट से बाहर कर दिया जायेगा। इसलिए जितनी जल्दी हो सके सबसे पहले आप ईकेवाईसी करा लें। इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप सीएससी केंद्र जाकर भी इसे करा सकते हैं।
कब आएगी 15वीं किस्त
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो नवंबर या दिसंबर के महीने में 15वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में भेजें जा सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।