Pm Kisan Yojana 2024: किसान सम्मान निधि योजना की 16 वी किस्त होगी जल्द जारी, इस प्रकार चेक अपनी राशि
सरकार किसानों के हित के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। जिससे खेती किसानों के लिए लाभ का धंधा बन सकें। इसके साथ किसानों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। जिससेे उन्हे खेती किसानी के लिए जरुरी सामान खरीदने में सहायता मिल सकें। केंद्र सरकार द्वारा किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जो सीधे किसानो के बैंक खातों में स्थानांतरित करा दी जाती है। बिना किसी परेशानी के किसान अपने खातें से रुपया निकालकर उपयोग कर सकें। इस योजना को पीएम किसान सम्मान निधि कहा गया है।
योजना का मुख्य उद्देश्य –
सरकार आर्थिक रुप से कमजोर किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। ताकि उनकी जरुरत और खर्च में सहयोग हो सकें। किसानों के विकास के लिए सरकार उन्हे कम ब्याज पर लोन भी उपलब्ध कराती है। पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत जो वित्तीय सहायता किसानों को उपलब्ध कराई जाती है उसके लिए किसी भी किसान को कहीं भी भटकना नहीं पड़ता है क्योंकि वित्तीय सहायता सीधे किसानों के बैंक खातों में उपलब्ध करा दी जाती है।
योजना की राशि एवं संचालन –
- प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की राशि को अपने बैंक खाते मे जाकर प्राप्त कर सकते है। अभी किसानों को पूरे वर्ष में 6000 रुपये मिल रहे है।
- जो क़िस्त के रूप में दी जाती है प्रत्येक क़िस्त 2000 रुपए की होती है और वर्ष भर में 3 क़िस्त सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है ऐसे करके 3
- क़िस्त को मिलाकर कुल 6000 रुपए हो जाते है।
- केंद्र सरकार किसानों के खाते बहुत जल्द ही 16वी क़िस्त जारी करने वाली है |
इस प्रकार करे अपनी 16 वी किस्त की जानकारी –
पीएम किसान 16वीं किस्त का बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको सबसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | होम पेज पर “Know Your Status” का विकल्प प्रदर्शित हो रहा होगा। विकल्प पर आपको क्लिक करना है। अब आपके सामने पीएम किसान 16वी क़िस्त का बैनिफिशरी स्टेट्स पेज ओपन हो जाएगा। अब आपको मांगी जाने वाली समस्त जानकारी को दर्ज कर देना है। आपको ओटीपी का सत्यापन करने के बाद सबमिट बटन का विकल्प दिखाई देगा । इस सबमिट बटन को क्लिक कर देना है । अब सामने बेनिफिशियरी स्टेटस दिख जाएगा जिसमे आप अपना बेनिफिशियरी स्टेटस देख पाएंगे और जान पाएंगे की योजना की सहायता राशि प्रदान की गई है या नही।