Harda News: किसान कांग्रेस ने गांव में लगाई चौपाल दिया धरना, बोले मोदी ने किसानों को 2700 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदी की ग्यारंटी दी थी। क्या हुआ मोदी जी
हरदा : किसान कांग्रेस द्वारा आज ग्राम पंचायत रन्हाई कला मे धरना दे कर किसान चौपाल मे किसानों ने मोदी की ग्यारंटी पर जम कर सवाल किए की मोदी ने किसानों को 2700 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदी की ग्यारंटी दी थी।
उसका क्या हुआ लाड़ली बहनों को 450 मे गैस सिलेंडर देने की ग्यारंटी दी थी –
उसका क्या हुआ क्षेत्रीय विधायक डाक्टर रामकिशोर दोगने ने कहा भाजपा सरकार केवल झूठ बोलती है और जोर से बोलती है ताकि लोगो को लगे की ये सही बोल रहे है जनता इनकी कथनी करनी जान चुकी है इन्होने किसानों की कर्ज माफ़ी बंद की है। जो कांग्रेस सरकार कर रही थी राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को आंदोलन से रोका है ।
मजदूरों के साथ छलावा किया है गांवो मे मजदूरों को आवास का पैसा शहरों मे जितना दे रहे है उनसे आधा पैसा दिया जा रहा हैजिला अध्यक्ष ओम पटेल ने किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिया किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री रविशंकर शर्मा ने कहा की हम किसानों के साथ है मजदूरों के हर अधिकार की लड़ाई लड़ी जाएगी किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई ने कहा किसान कांग्रेस गांव गांव चौपाल करके किसानों से एक फार्म भरवाएगी जिसमे मोदी की ग्यारंटी के कुछ सवाल है की किसानों को 2022 तक किसानों की आया दोगुनी हुई या नहीं किसानों की लागत कितनी बड़ी है।
किसानों का कर्ज माफ करेंगे या नहीं आगामी समय मे हर गांव मे चौपाल लगा कर इनका चाल चरित्र जनता के सामने उजागर करेंगे आज तक जितनी भी मोदी की ग्यारंटी दी सब जुमला साबित हुई है। किसानों मे भारी आक्रोश है किसानो ने फार्म भरने मे भारी उत्सुकता थी उनका कहना थ जो सवाल फार्म मे है ।
वो सब जायज है धरने मे किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अंकित भाटी कैलाश जाजड़ा कमल बाष्ट सत्यनारायण राजपूत संतु गोविंद गौर लाधूराम चौधरी मनोहर टाले जगदीश दोगने प्रेमनारायण मोहन त्रिवेदी सहित सैकड़ो किसान उपस्थिति थे।
________________________________
यह भी पढ़े –
- Good News: इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी 6000 रुपए, यहां देखें पूरी जानकारीफ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- चांदी की कीमतों में गिरावट, जाने आज के भाव | Gold and silver prices Today
- Aaj Ka Sariya Ka Rate: सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (02.03.24) cement rate
- Harda Mandi Bhav: आज 01/03/2024 का हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव