ब्रेकिंग
RRB Requirment 2024: रेलवे में निकली विभिन्न पदों पर हजारों भर्तियां, ऐसे करे आवेदन SBI Vacancy 2024: एसबीआई में बंपर पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन कैसे करें " हरदे की बात, हिरदे की बात" : ■दाजी राम राम  ◆अरे आ बदामी बठ, अरु कसो काई बड़ी दुखद खबर: दर्दनाक हादसा देवास जिले के 6 लोगों की मौत; खाटू श्याम के दर्शन के लिए गए थे। शिवपुर नर्मदापुरम:  शिवपुर थाना परिसर मैं शांति समिति की बैठक हुई संपन्न  एमपी बिग न्यूज: युवतियो की स्कूटर को कार ने मारी टक्कर !  इलाज के दौरान दोनो युवतियां दीक्षा और लक्... PM Kisan Yojana: नवरात्रि में मिल सकता है किसानों को तोहफा जल्द जारी हो सकती है 18वीं किस्त Soyabean MSP 2024: एमपी में होगी सोयाबीन की MSP पर खरीद यहां जानें पूरी जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 सितंबर को होगा गृह प्रवेश कार्यक्रम, देखे पूरी खबर हरदा: किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराया जाएं: विधायक डॉक्टर दोगने

Seoni Malwa: कलेक्टर ने अनुपस्थित रहने वाले SDM को शो कॉज नोटिस जारी करनें के दिए निर्देश, जताई नाराजगी

के.के. यदुवंशी पत्रकार, सिवनी मालवा : नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने शनिवार को सभी एसडीएम एवं तहसीलदार की ऑनलाइन बैठक लेकर राजस्‍व महाअभियान के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे ई-केवायसी के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए वार्ड में शिविर लगाकर प्रकरणों का निराकरण करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अवकाश के दिनों में भी कर्मचारी कार्य करें साथ ही फील्ड में जाकर नक्शा तरमीम, स्‍वामित्‍व योजना आदि के प्रकरणों का निराकरण करें। कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर एसडीएम सोहागपुर को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीलदार कोर्ट में प्रकरणों की बढ़ती संख्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर प्रकरणो का निराकरण नहीं होने पर यह स्थिति निर्मित हुई है। उन्होंने डोलरिया, सोहागपुर, इटारसी, में लंबित प्रकरणों के निराकरण की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यदि यही स्थिति रही तो वे स्वयं एसडीएम एवं तहसीलदार कोर्ट में जाकर प्रकरणों की स्थिति देखेंगी।

नक्शा तरमीम के प्रकरणों में भी धीमी गति से कार्य होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि फील्ड स्टाफ बढ़ा कर प्रकरणों का निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि जितना कार्य करना चाहिए अधिकारी उतना कार्य नहीं कर रहे है। स्‍वामित्‍व योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अतिरिक्त पटवारियों की ड्यूटी लगाकर लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाए। बताया गया कि अभी सिवनी मालवा में चार गांव के नक्शे ही जमा हुए है। बनखेड़ी, पिपरिया, इटारसी लक्ष्य से पीछे है। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में भी तेजी |

- Install Android App -

________________________________

यह भी पढ़े –