भारत सरकार द्वारा 22 जनवरी को देश भर के नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की शुरुआत की गई थी, इस योजना के अंतर्गत देश के नागरिक अपने घरों की छतो पर सोलर पैनल लगवा कर महंगे बिजली बिलों से छुटकारा पा सकते हैं, सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा चुकी है, अगर आप इस योजना में इच्छुक हैं और अपने घर में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो आप योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन फार्म जमा करने एवं योजना में लगने वाले सभी जरूरी दस्तावेज की जानकारी देने वाले हैं।
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के उद्देश्य –
इस योजना के जरिए भारत सरकार देश के नागरिकों को बढ़ते बिजली बिल से राहत दिलाने का काम कर रही है, योजना में देश का कोई भी नागरिक आवेदन फार्म जमा कर सोलर पैनल लगवा सकता है| सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने पर 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। अगर आप इस योजना में 1 किलो वाट तक का सोलर पैनल लगवाते हैं, तो इसका खर्च ₹60000 आता है, इस कुल लागत का 50% यानी की ₹30000 भारत सरकार सब्सिडी के रूप में प्रदान करेगी, जिससे कि देश के नागरिकों को आधी कीमत पर सोलर पैनल मिल जाएगा।
पीएम सूर्य घर योजना के लाभ –
इस योजना के अंतर्गत देश के नागरिकों को मिलने वाले लाभ इस प्रकार हैं।
1. योजना में लाभान्वित व्यक्ति महंगे बिजली बिल से राहत पा सकता है।
2. सरकार द्वारा योजना में सोलर पैनल लगवाने पर 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
3. सोलर पैनल से उत्पन्न बिजली को नागरिकों द्वारा बिजली वितरण कंपनी को बेच भी जा सकता है।
4. सरकार द्वारा 1 किलोवाट से लेकर 5 किलो वाट तक के सोलर पैनल सब्सिडी के अंतर्गत लगवाए जाएंगे।
5. इन सोलर पैनल्स पर सरकार 5 वर्ष का बीमा भी प्रदान करेगी।
पीएम सूर्य घर योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज –
अगर आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा कर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेज इस प्रकार है।
1. आधार कार्ड
2. राशन कार्ड
3. पैन कार्ड
4. बैंक पासबुक
5. मूल निवासी प्रमाण पत्र
6. बिजली का बिल
7. पासपोर्ट साइज फोटो
8. मोबाइल नंबर
पीएम सूर्य घर योजना की आवेदन प्रक्रिया –
इस योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा करने हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए सर्वे शुरू किया जा चुका है, अगर आप इस योजना में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर योजना के लिए आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं, इस आवेदन फार्म में आपसे सोलर पैनल से जुड़ी से भी जरूरी जानकारी प्राप्त की जाएगी एवं आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी का सत्यापन होने के पश्चात आपके घर पर सोलर पैनल लगा दिया जाएगा।